छत्तीसगढ़

Accident News:ओवरलोडेड हाईवा की चपेट में आया बाइक सवार युवक, पैर कटकर हुआ अलग, नगरवासियों में आक्रोश….

बिलासपुर,22 मार्च 2025 । तखतपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग के तखतपुर नगर के बेलसरी नाका में आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। लापरवाहीपूर्वक चलाए जा रहे ओवरलोडेड हाईवा वाहन ने मोटरसाइकिल सवार सुभाष कुमार बंजारे निवासी बिल्हा को अपनी चपेट में ले लिया।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सुभाष कुमार तखतपुर की ओर किसी कार्य से आ रहे थे और जैसे ही बेलसरी नाका मोड़ के पास पहुंचे, हाईवा वाहन की टक्कर से उनका बायां पैर बुरी तरह कट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तत्काल बिलासपुर रेफर कर दिया गया।नगर की खराब सड़कों और भारी वाहनों के नगर में प्रवेश के कारण आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। नगरवासी कई बार इस समस्या को लेकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने में असमर्थ दिख रहे हैं।

 

हालांकि, मोढ़े मार्ग में नगर पालिका और थाना द्वारा भारी वाहन प्रतिबंध का बोर्ड लगाया गया है, फिर भी रोजाना भारी वाहन बिना किसी डर के नगर में प्रवेश कर रहे हैं। न तो पुलिस का डर है और न ही पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है।भारी वाहनों के नगर के अंदर से गुजरने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ रहा है। आज की घटना के बाद भी दिनभर हाईवा वाहन नगर में प्रवेश कर रहे थे।वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि भारी वाहनों का प्रवेश जल्द ही बंद नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button