
Achievers Public School Annual Function News:–
मंगला चौक और गतौरी स्थित बचपन एवं अचीवर्स पब्लिक स्कूल में 19 और 22 दिसंबर को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों और रचनात्मक प्रतिभा को मंच से सम्मानित किया गया। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों और अभिभावकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
बिलासपुर।
अचीवर्स पब्लिक स्कूल के मंगला और गतौरी ब्रांच में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह भव्य रहा। शिक्षक अरुण दुबे के अनुसार, कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उनकी उपलब्धियों को साझा करना रहा। समारोह में बच्चों ने नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में रेलवे क्षेत्र से प्रवीन पांडे और कौशिक मित्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नगर निगम बिलासपुर के उपायुक्त खजांची कुम्हार विशेष अतिथि रहे, जबकि अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रोहन शाह सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। समारोह में स्कूल के संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रिंसिपल प्रीति चौहान, डायरेक्टर चंद्रराज सिंह चौहान, असिस्टेंट डायरेक्टर देविका चौहान, मंगला ब्रांच की वाइस प्रिंसिपल सुनीति दत्ता और गतौरी ब्रांच की वाइस प्रिंसिपल मिंकू मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और पालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना के साथ किया गया। स्वागत के बाद स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात बीते सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, सौ प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों और विशेष रचनात्मक कार्यों के लिए चयनित छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। सौ प्रतिशत उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाली शिक्षिका श्रुति कुमार को भी मंच से सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण मंगला और गतौरी ब्रांच के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य रहे, जिनमें राम आएंगे, ज्योतिर्लिंग, शिव तांडव, हनुमान चालीसा, नारी शक्ति, ओलंपिक और महिला क्रिकेट जैसे विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां शामिल रहीं।
इस अवसर पर स्कूल की पहली वार्षिक पत्रिका अचीवर्स क्रॉनिकल का विमोचन किया गया, जिसमें स्कूल की शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को समाहित किया गया है। साथ ही हाल ही में गतौरी ब्रांच में आयोजित मैथ्स मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी और निर्धारित पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाएं वंदना वर्मा, प्रतिभा चौहान, अंजली सिन्हा और हेपशिबा मसीह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में मंगला और गतौरी ब्रांच के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और सहायक कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।


