पोड़ी धान मंडी में अनियमितता उजागर, 685 कट्टी धान अधिक मिलने पर तहसीलदार की सख्त कार्रवाई

पोड़ी धान मंडी में अनियमितता उजागर, 685 कट्टी धान अधिक मिलने पर तहसीलदार की सख्त कार्रवाई

बिलासपुर।कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल के स्पष्ट निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नितिन तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में धान उपार्जन केंद्रों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में तहसील रतनपुर अंतर्गत पोड़ी धान उपार्जन केंद्र का आज भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें गंभीर अनियमितता सामने आई है।

भौतिक सत्यापन के दौरान पोड़ी धान मंडी में 685 कट्टी धान अतिरिक्त पाया गया, जो रिकॉर्ड में दर्ज मात्रा से अधिक था। इस गड़बड़ी को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। मौके पर मौजूद तहसीलदार शिल्पा भगत द्वारा प्रारंभिक जांच करते हुए संबंधित नायब तहसीलदार, पटवारी एवं आरईओ (REO) की भूमिका की समीक्षा की गई और नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में इस प्रकार की अनियमितता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धान उपार्जन केंद्रों पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और यदि कहीं भी लापरवाही या गड़बड़ी पाई जाती है तो जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार शिल्पा भगत ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसडीएम नितिन तिवारी ने कहा कि जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों पर सतत निरीक्षण जारी रहेगा, ताकि किसानों के हितों की रक्षा की जा सके और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके।
प्रशासन की इस कार्रवाई से धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक कड़ा संदेश गया है।

Live Cricket Info



