Fake Naxalites: पुनर्वास नीति का लाभ लेने नक्सली बनकर सरेंडर करने पहुंचे 3 युवक गिरफ्तार

बालोद। जिले में एसपी के पास 3 नक्सली सरेंडर करने पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस विभाग में हंडकप मच गया। फिर जब पुलिस ने जांच की तब चौकाने वाला खुलासा हुआ।
फर्जी नक्सली बनकर युवकों ने सरेंडर का प्लान बनाया फिर आत्मसमर्पण करने एसपी कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग खुद को माओवादियों के मोहला मानपुर एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य बता रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने इनके बारे में जानकारी जुटाई तो ये सभी युवक फर्जी नक्सली निकले। फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल 3 लोग नकली नक्सली बनकर आत्मसमर्पण करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तब पता चला की तीनों का नाम युवक मधु मोड़िया,मनकू भोगाम और ओमप्रकाश नेताम है। इस दौरान तीनों युवक फर्जी नक्सली निकले। तीनों ने सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए ये प्लानिंग की थी। पकड़े गए युवक बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। सिटी कोतवाली तीनों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नक्सलमुक्त है बालोद जिला
बालोद जिला पहले से ही नक्सली मुक्त जिले में शामिल है। यहां के सीमावर्ती क्षेत्रों में कभी कभी नक्सल मूवमेंट की बात सामने आती है। लेकिन बीते दो दशक से जिले में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नक्सलियों की तरफ से नहीं की गई है।
Live Cricket Info