निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे नेता,दावेदार हुए सक्रिय, लवकुश कश्यप को मिल सकता है मौका

बिलासपुर। जिले के रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए इस बार सामान्य अनारक्षित सीट घोषित हुआ है। इसके साथ ही दावेदारों ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है।
भाजपा में अध्यक्ष पद के दावेदारो की लंबी फेहरिस्त है। अनेक नेता ऐसे है जो इस बार निकाय चुनाव में अध्यक्ष बनने का ख्वाब देख रहे है। खासकर पुराने कार्यकर्ताओं को मौका मिलने की उम्मीद है।
असल में ऐसा इसलिए है कि करीब 25 साल बाद नगर पालिका रतनपुर में सामान्य सीट घोषित हुआ है। खुद को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार बताने वालों में अनेक नेता शामिल है जिन्होंने भाजपा संगठन को अपने नाम दिया है और पार्टी के सामने मजबूत दावेदारी पेश की है।

इसी में एबीवीपी यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता और बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लवकुश कश्यप ने अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने बीजेपी नेताओं को इसकी जानकारी दी है। जानकारों के मुताबिक लवकुश कश्यप एक सुलझे हुए नेता हैं ऐसे में यदि उन्हें मौका मिलता है तो यह पार्टी के लिए निर्णायक साबित होगा। लवकुश कश्यप एबीवीपी के सदस्य से संयोजक तक अपने विद्यार्थी परिषद में रह चुके हैं। इसके साथ ही युवा मोर्चा के महामंत्री भी रहे तथा आरएसएस से जुड़े हुए हैं। पूर्व में रतनपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अभी अध्यक्ष पद के दावेदार की घोषणा होने में समय है लेकिन लवकुश कश्यप को पार्टी इस बार मौका दे सकती है।
इन 13 लोगों ने चुनाव प्रभारी डॉ.खिलावन साहू के पास दावेदारी पेश की
लवकुश कश्यप, कन्हैया यादव, बेनीसिंह बैस, दिलीप रजक, लोकेश्वर तिवारी, ललित अग्रवाल, सावित्री रात्रे, अजय महावर, फाल्गो सिंह, तृप्ति बघेल, केशव प्रसाद ध्रुवा, प्रेमांशु तिवारी, बलराम पांडेय ने बीजेपी की बैठक के बाद अपनी दावेदारी पेश की है। इस पर संगठन द्वारा विचार विमर्श कर अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया जायेगा।
Live Cricket Info