
रतनपुर– माघी पूर्णिमा एवम आदिवासी विकास मेला को सुब्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने बुधवार को नगरपालिका में जिले के ए डी एम ने बैठक लेकर जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया,
विदित हो कि 24फरवरी से धार्मिक नगरी महामाया धाम में सात दिवसीय पारम्परिक तथा प्रदर्शनी मेला का आयोजन होना है,इसी तारतम्य में आज जिले के ए डी एम आर ए कुरुवंशी तथा कोटा एसडीएम पीयूष त्तिवारी ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर सुब्यवस्थित ढंग से मेला को सम्पन्न कराने की बात कही,बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व पालिकाध्यक्ष तथा सीएमओ द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया ,बैठक के दौरान ए, डी ,एम ,आर ए कुरुवंशी ने मेला सम्बन्धी जानकारी लेते हुए निकाय प्रमुख को निर्देशित किया कि जो ब्यवस्था मेला को सम्पन्न कराने के लिए नगरपालिका करती है,उसे मुस्तैदी के साथ करे,एसडीएम कोटा पीयूष त्तिवारी ने कहा कि सम्पन्न होने वाले इस मेले में प्रदेश भर के लगभग लाखों लोगों की आने की संभावना बनती है,किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी,या झगड़ा फसाद से निपटने स्थानीय पुलिस की टीम पूर्व की भांति ही मेला स्थल पर चलित थाने का निर्माण कराकर मेले को अच्छे ढंग से सम्पन्न कराने का प्रयास किया जाएगा,
स्टाल से मिलेगी जानकारी
ए डी एम कुरुवंशी ने कहा कि आयोजित मेला स्थल में लगे स्टाल में शासन के सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को मिलेगी,आवास सम्बन्धी,आधार सुधार,महतारी वंदन सहित अन्य जानकारियां प्रदान की जाएंगी,जिले के सभी प्रमुख विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे,
नगरपालिका में आयोजित मेला सम्बन्धी बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, नगरपालिका उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव,सीएमओ एच डी रात्रे,थाना प्रभारी देवेश राठौर , पार्षद श्रीमती नीतू सिंह,प्रमांशु तिवारी, सन्तोष कुम्हार,अनिल यादव,डॉ विजय चन्देल, रेंजर ए आर नेताम, बबलू कश्यप,अजित सिंह,पप्पू निर्मलकर, जितेंद्र कश्यप,सहित जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे,
Live Cricket Info