11 criminals expelled30 Naxalites killed in Abujhmad encounterBig newsCG police changed the way of actioncriminals of Raipur are in fear: History sheet of 97 miscreants openedFemale Naxalite with a reward of Rs 1 crore arrested from Telanganafiles of 697 goons preparedGood NewsGST department imposed a fine of 22 lakhsGST विभाग ने लगाया 22 लाख का जुर्माना Names of 12 traders revealed in the case of 928 kg silver caught in RaipurINDIAKankerknowledgeable in many languages ​​including English-Hindi माओवादी गिरफ़्तार तेलंगाना हैदराबाद पुलिस किशन जी माओवादी नेता की मौत हिडमा नक्सली सुकमा बस्तर बीजापुर कांकेर नारायणपुर अबूझमाड़ आदिवासी युद्धnarayanpur Abujhmadpolice on the lookoutRape accused absconded from Raipur courtSecurity forces got a big successTo avail the benefit of government moneyyouths came to surrender by posing as Naxalites - Fake Naxalites in Balodअवकाशउदयपुरएशिया इतिहास भारत-चीन सीमा पर तनाव आंग सान सू ची सेना चीन राजनीति बर्मा थाईलैंड भारत विरोध प्रदर्शनएसडीएम राहुल रजक बीजेपी सांसद भोजराज नाग भूत भ्रष्टाचार कमीशनखोरी कोयलीबेडा अंतागढ़कारवांकृषिकोटाकोरबाखेल खिलाड़ी कबड्डी वॉलीबॉल चारगाँव बिलाईकछार रिंकी देवांगन लोक गायिका रंग झरोखागरियाबंदगैंगरेपछत्तीसगढ़छात्रावासतथा चौक चौराहो में लोगो को किया गया जागरूक।तिरछी - नज़रदुर्गा पण्डालोंधमतरी डीपीएसस्कूल साँकरा छेड़छाड़ पिटाई कुरुद पुलिस थाना पॉस्को एक्ट छात्र की पिटाई धमतरी डीपीएस स्कूल का कारनामानिजातनियुक्तिनिलंबितन्यायपरीक्षाप्रेरणाबड़ी ख़बरबनारसबस्तरबैतूलब्रेकिंगभिलाई बीएसपी हादसा मौत श्रमिक दो क्रेन की टक्कर Bhilai BSP accident death worker two cranes collidedमलेशियामाओवादीमुठभेड़मेलामेलायुवराज पांडेय कथावाचक आदिवासी देवी देवता गिरफ़्तार एससीएसटी एक्ट अपराध आदिवासी समाज आंदोलन जेलराजनीतिरायपुररायपुर पुलिस द्वारा साईबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रास गरबा आयोजन स्थलोंरायपुर पुलिस संतोष सिंह एसएसपी सीजीपुलिसरायपुर पुलिस साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा एसएसपी डॉसंतोष सिंह सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेल उगाही ऑनलाइन ठगी व्हाट्सएप फ़ेसबुक क्राइम धोखाधड़ी राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण साइबर क्राइम छत्तीसगढ़ लूटरायपुर में पकड़ी गई 928 किलो चांदी मामले में सामने आया 12 कारोबारियों का नामरायपुर संतोष सिंह एसएसपी तनाव प्रबंधन चर्चा आध्यात्मिक पुलिस लाइन राजधानी पुलिस सुरक्षाविद्युत यांत्रिकी उप संभाग-2 के अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्रपाल सिंह तंवर जाँजगीर चाँपाशक्तिसेहतहाथी समस्याहिमाचल प्रदेश

शादी के 12 साल बाद पत्नी की डंडे से पीट– पीट के कर दी हत्या,

 

साइकिल में लाश ले जा डैम में पत्थर बांध फेंका, फिर लिखवा दी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

शादी के 12 साल बाद पत्नी के ऊपर चरित्र शंका करते हुए पति ने डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। फिर साइकिल में बांध लाश ले जा बांध में पत्थर बांध लाश फेंक दी। फिर गुमराह करने के लिए खुद थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने लाश बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

 

 

Korba कोरबा। कोरबा जिले में शादी के 12 साल बाद पति ने पत्नी की चरित्र शंका पर डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। फिर लाश को साइकिल में बांध तालाब लेकर पहुंचा। यहां पत्थर से बांध लाश को बांध में फेंक दिया। चालाक पति अपना जुर्म छुपाने खुद रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मामला पाली थाना क्षेत्र का है।

 

 

पाली थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाटा में रहने वाले 41 वर्षी उमाशंकर का विवाह 12 वर्ष पहले 39 वर्षीय ईश्वरी कुमारी साथ हुआ था। दोनों का 11 साल का एक बेटा है। अपने बेटे को दोनों ने किसी को पालने के लिए दे दिया था। उमाशंकर पत्नी पर चरित्र शंका करता था। उसे लगता था कि उसकी पत्नी का अन्य किसी से अवैध संबंध है। चरित्रशंका की बात पर 30 नवंबर को दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि उमाशंकर ने गुस्से में आकर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी ईश्वरी को मौत के घाट उतार दिया।

  विधानसभा अध्यक्ष ने किया 3 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ

 

पत्नी की हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से देर रात गांव वालों के सोने के बाद अपनी साइकिल में पत्नी के शिव को रस्सी से बांधकर गांव से लगे नकटी बांध पहुंचा। यहां लाश पानी में तैरता न दिखाई दे इसलिए पत्थर से बांध पानी में फेंक दिया। फिर घर वापस आकर सो गया।

 

 

खुद पहुंचा थाने:–

 

उमाशंकर के पड़ोसियों के द्वारा पत्नी के संबंध में पूछे जाने पर पत्नी के किसी के साथ कही चले जाने की बात कही। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर उमाशंकर की सास जब आई तो सास को भी वहीं कहानी सुना दी और सास के साथ पाली थाने पहुंचकर पत्नी ईश्वरी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी।

 

 

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला की तलाश शुरू की। आस पड़ोस से जानकारी जुटाने पर पता चला कि पति-पत्नी के मध्य अक्सर विवाद होता रहता था। पूछताछ में बार-बार बयान भी उमाशंकर बदल रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह गोल-गोल जवाब देकर मुकरता रहा। पर पुलिस के द्वारा सख्ती बरतने पर टूट गया। उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर बांध में लाश फेंकने की बात कही।

जिसके बाद लाश की बरामदगी हेतु आरोपी को पुलिस बांध पहुंची और एसडीआरएफ को बुलवा काफी मशक्कत के बाद बांध से लाश बरामद की। पति को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button