शादी के 12 साल बाद पत्नी की डंडे से पीट– पीट के कर दी हत्या,

साइकिल में लाश ले जा डैम में पत्थर बांध फेंका, फिर लिखवा दी रिपोर्ट
शादी के 12 साल बाद पत्नी के ऊपर चरित्र शंका करते हुए पति ने डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी। फिर साइकिल में बांध लाश ले जा बांध में पत्थर बांध लाश फेंक दी। फिर गुमराह करने के लिए खुद थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने लाश बरामद कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
Korba कोरबा। कोरबा जिले में शादी के 12 साल बाद पति ने पत्नी की चरित्र शंका पर डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। फिर लाश को साइकिल में बांध तालाब लेकर पहुंचा। यहां पत्थर से बांध लाश को बांध में फेंक दिया। चालाक पति अपना जुर्म छुपाने खुद रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मामला पाली थाना क्षेत्र का है।
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम धौराभाटा में रहने वाले 41 वर्षी उमाशंकर का विवाह 12 वर्ष पहले 39 वर्षीय ईश्वरी कुमारी साथ हुआ था। दोनों का 11 साल का एक बेटा है। अपने बेटे को दोनों ने किसी को पालने के लिए दे दिया था। उमाशंकर पत्नी पर चरित्र शंका करता था। उसे लगता था कि उसकी पत्नी का अन्य किसी से अवैध संबंध है। चरित्रशंका की बात पर 30 नवंबर को दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि उमाशंकर ने गुस्से में आकर डंडे से पीट-पीट कर पत्नी ईश्वरी को मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी की हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से देर रात गांव वालों के सोने के बाद अपनी साइकिल में पत्नी के शिव को रस्सी से बांधकर गांव से लगे नकटी बांध पहुंचा। यहां लाश पानी में तैरता न दिखाई दे इसलिए पत्थर से बांध पानी में फेंक दिया। फिर घर वापस आकर सो गया।
खुद पहुंचा थाने:–
उमाशंकर के पड़ोसियों के द्वारा पत्नी के संबंध में पूछे जाने पर पत्नी के किसी के साथ कही चले जाने की बात कही। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर उमाशंकर की सास जब आई तो सास को भी वहीं कहानी सुना दी और सास के साथ पाली थाने पहुंचकर पत्नी ईश्वरी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी।
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला की तलाश शुरू की। आस पड़ोस से जानकारी जुटाने पर पता चला कि पति-पत्नी के मध्य अक्सर विवाद होता रहता था। पूछताछ में बार-बार बयान भी उमाशंकर बदल रहा था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में तो वह गोल-गोल जवाब देकर मुकरता रहा। पर पुलिस के द्वारा सख्ती बरतने पर टूट गया। उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर बांध में लाश फेंकने की बात कही।
जिसके बाद लाश की बरामदगी हेतु आरोपी को पुलिस बांध पहुंची और एसडीआरएफ को बुलवा काफी मशक्कत के बाद बांध से लाश बरामद की। पति को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
Live Cricket Info