कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा में फिर चली गोली: कारोबारी के बाद अब युवक बना निशाना…

कोरबा । कोरबा जिले में एक बार फिर से गोली चलने की घटना से हड़कप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोरबी की है। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानकारी के अनुसार, कोरबी चौकी के बुढ़ापारा इलाके में देर रात 24 वर्षीय कृष्णा पांडे पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। युवक बाइक से कहीं जा रहा था तभी उस पर गोली चलाई गई। गोली युवक की पीठ में रीढ़ की हड्डी के पास लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत कटघोरा के जीवांश अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे दूसरे जगह रेफर कर दिया गया है।

 

घायल युवक को गोली किसने मारी वह देख नहीं पाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

  Janjgir news:– 18 शराब दुकानों के कलेक्शन की रकम 78लाख रुपए की लूट, सुरक्षाकर्मी गनमैन को मारी गोली, आईजी मौके पर,

 

वहीं एक दिन पहले कोरबा के एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी को भी घर में घुसकर नकाबपोश लुटेरों ने गोली मारी थी और गाड़ी लूटकर फरार हो गए थे। व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button