पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर विवेचना अधिकारी को किया निलंबित,

पीड़ित की शिकायत को नहीं दी गई थी विधिसम्मत तवज्जो

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कानून व्यवस्था में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए थाना मुलमुला में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (सउनि) नरेन्द्र डिक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही एक आपराधिक प्रकरण में सही कानूनी धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई न करने और अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक प्रार्थी ने मोबाइल और नकदी की लूट की शिकायत थाना मुलमुला में दर्ज कराई थी। बावजूद इसके, विवेचना अधिकारी सउनि नरेन्द्र डिक्सेना ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए केवल सामान्य मारपीट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया, जो कि पीड़ित को न्याय दिलाने में बड़ी बाधा साबित हुई।
पुलिस अधीक्षक पाण्डेय ने मामले की समीक्षा के पश्चात यह स्पष्ट पाया कि विवेचना अधिकारी द्वारा न केवल नियमों की अवहेलना की गई, बल्कि कर्तव्य पालन में भी घोर लापरवाही बरती गई। इसी के मद्देनजर उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info