सुसासन की सरकार को हिला कर कंवर हुए ,कोरबा रवाना, कलेक्टर हटाने की मांग पर चर्चा के बाद धरना टला,अब बिलासपुर कमिश्नर की रिपोर्ट का इंतजार….

रायपुर, 4 अक्टूबर। कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने की मांग पर अड़े पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर शनिवार को रायपुर में जमकर सुर्खियों में रहे। सुबह से ही उन्होंने धरना देने की तैयारी कर ली थी, मगर हालात कुछ ऐसे बने कि शाम तक उनका रुख बदल गया और वे कोरबा रवाना हो गए।
कंवर रायपुर एम्स के पास एक सामाजिक भवन में ठहरे थे। बाहर पुलिस बल की तैनाती देख वे खासे नाराज हुए। तभी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का फोन आया और उन्हें कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बुलाया गया। यहां करीब पौन घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा चली।
बातचीत के बाद ननकीराम कंवर ने मीडिया से साफ कहा—
“प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है, उनकी माननी पड़ेगी। अगर कलेक्टर नहीं हटे, तो हम अगला कदम उठाएंगे।”
सूत्र बताते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष ने कंवर को समझाया कि उनके पत्र पर बिलासपुर कमिश्नर से जांच प्रतिवेदन मांगा गया है। दो–तीन दिनों में रिपोर्ट आने वाली है और उसके बाद कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने भी कंवर को धरना न देने की सलाह दी।
धरना टल जाने के बावजूद कंवर का रुख नरम नहीं माना जा रहा। वे साफ कर चुके हैं कि अगर रिपोर्ट के बाद भी कलेक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता खुलेगा।
Live Cricket Info



