छत्तीसगढ़

बिलासपुर : पति द्वारा पत्नी की हत्या के बादऔर बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…

बिलासपुर,09अप्रैल 2025 । छत्तीसगढ़ के चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। ग्राम उमरिया में सुखसिंह बैगा नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी कुंवरिया बाई बैगा की हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुखसिंह बैगा ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर सुखसिंह बैगा ने अपनी पत्नी की टांगी से हत्या कर दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्राम सरपंच रामेश्वर कुजूर द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के दिशानिर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल से खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी, टूटी चूड़ी और रक्तरंजित कपड़े आदि को जप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए CHC कोटा भेजा। आरोपी सुखसिंह बैगा के खिलाफ धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में उसने आत्महत्या कर ली।

  Bijapur news:– सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बीजापुर जिले में में आठ नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। आठ नक्सलियों के शव के साथ आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। जवानों की सर्चिंग अभी भी जारी है।

इस मामले की जांच में फॉरेन्सिक टीम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय, उप निरीक्षक भावेश शेंडे और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और जल्द ही घटना के बारे में और जानकारी सामने आएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button