Chhattisgarhछत्तीसगढ़सड़क सुरक्षासुरक्षा

हाईकोर्ट की फटकार के बाद आधीरात हाइवे पर निकले अफसर,SDM सहित टीम ने NH से मवेशियों को हटाया, अब अभियान चलाने किया दावा..

कलेक्टर के निर्देश पर सड़कों पर पशुओं
की निगरानी कर रहे अधिकारी

बिलासपुर।लगातार प्रदेश मे हो रही मवेशियों के मौत को लेकर हाईकोर्ट ने बीते दिनों फटकार लगाई थी इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गई है ।वही बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सड़क दुर्घटना में हो रही पशुओं की मौत की रोकथाम के लिए सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने गुरुवार को
जिले के सभी एसडीएम की बैठक लेकर घटना रोकने के लिए हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए थे । उन्होंने विशेषकर हाईवे, मस्तुरी और सेन्दरी आदि सड़कों पर खास ध्यान देने को कहा है। कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। सभी एसडीएम अपने-अपने इलाके में दौरा कर सड़कों का निरीक्षण किया। सड़कों पर मवेशी मिलने पर उन्हें हटाया गया। टीम के साथ काऊ कैचर भी होती है।

कलेक्टर ने कहा कि मवेशियों के रोड पर बैठने के कारण यातायात बाधित नहीं होने चाहिए। दिन के साथ-साथ रात्रि में भी गश्त लगाकर सड़क से । कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वाशा आधी रात निकले रतनपुर क्षेत्र के दौरे पर बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे कीं सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वाशा और रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता, रतनपुर नगर पालिका के सीएमओ कन्हैया निर्मलकर बेदर्दी तरीके से बैठे मवेशियों को खुद ही सड़क से हटाए।

  छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू


वहीं इस अभियान के लिए कलेक्टर के द्वारा गठित टीम में राजस्व, नगरीय निकाय एवं पुलिस तथा वेटरिनरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं इसके बाद थांने कोटा SDM ने लिया बैठक।

ढाबा संचालन कर रहे और प्रशासन का सहयोग

रतनपुर थाने में गुरुवार को कोटा एसडीम युगल किशोर उर्वशा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मेडिकल होटल ढाबा पैट्रोल पंप साहित। विभिन्न प्रतिष्ठान संचालकों को अपील किया गया है सड़क पर बैठने वाले मवेशियों को हटाने में इस अभियान का सहयोग करने की । इस बैठक के बाद रात से ही नेशनल हाईवे में ढाबा के आस पास सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

रतनपुर कटघोरा बिलासपुर मार्ग पर स्थित गहलोत ढाबा संचालक आशीष गहलोत में इस पहल को गंभीरता से लिया और अपने चौकीदार रमेश बहादूर ढाबा आस पास सड़क पर बैठने वाले मवेशियों को हटाकर प्रशासन के इस अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है ।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button