छत्तीसगढ़

गौवंशों के लिए अखिल जैन के कार्य प्रशंसनीय : अनुसुइया उईके

पूर्व राज्यपाल पहुंचीं अखिल जैन के निज निवास

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रायपुर । पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उईके बुधवार को मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) के देवेंद्रनगर स्थित निज निवास पहुंची। उन्होंने करीब 2 घंटे तक घर में रहकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और मनोहर गौशाला के संबंध में पूर्ण जानकारी ली।

 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गौ आधारित कृषि ही हमारे जीवन को सुरक्षित कर सकती है। मनोहर गौशाला में बनने वाले उत्पाद वर्तमान समय की मांग है और इनका प्राकृतिक चक्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है। गौवंशों की सेवा कर डॉ. जैन गोबर-गौमूत्र से बहुत अच्छे उत्पाद बना रहे हैं, जो सराहनीय है। इस दौरान पूर्व राज्यपाल ने गोबर और गौमूत्र से बनने वाले प्रोडक्ट पर चर्चा कर मनोहर आर्गेनिक गोल्ड की पैकेजिंग को लॉन्च किया। उन्होंने घर के भ्रमण के दौरान साधु-साध्वी भगवंत की सेवा के लिए बने सदन की सराहना की। उन्हें मनोहर गौशाला की तरफ से महेंद्र लोढ़ा, इंदु देवी लोढ़ा, शीलू कोठारी, सपना डाकलिया ने ‘गाय एक वरदान’ पुस्तक भेंट की गई।

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button