
बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। रायपुर से बिलासपुर लौटते समय उनकी कार सरगांव के पास अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।
हादसे में हर्षिता पांडेय को कमर, चेहरे और पीठ में चोटें आई हैं। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

क्या हुआ?

हर्षिता पांडेय एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गई थीं।
वापस लौटते समय रात को सरगांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हर्षिता पांडेय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info
