नशीले इंजेक्शन की तस्करी के साथ पुलिसकर्मी के घर से एके–47 चोरी का भी खुलासा, 20 लाख रुपये से अधिक के सा,200 नशीले इंजेक्शन और एके 47 जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर– हाल ही में अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस आरक्षक के घर से एके–47 रायफल और जिंदा कारतूस की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इस चोरी के साथ ही पुलिस ने तीन अन्य चोरियों और नशीले इंजेक्शन की तस्करी का भी खुलासा कर 200 नशीले इंजेक्शन,चोरी के बाद गड्ढा कर छुपाए गए रायफल और 90 कारतूस के अलावा बीस लाख का माल बरामद किया है।

सरगुजा। गांधीनगर पुलिस और विशेष टीम ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के कुल तीन मामलों का भी खुलासा हुआ है, जिसमें एक आरक्षक के मकान से एके 47 सर्विस राइफल, तीन मैगजीन, 90 नग जिंदा कारतूस और कीमती जेवरात चोरी किए गए थे। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में गठित टीम ने चार अप्रैल को पेट्रोलिंग के दौरान डिगमा रोड स्थित राइस मिल के पास दो संदिग्ध युवकों को देखा, जो पुलिस को देख भागने लगे। पीछा कर दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सागर सिंह चौहान (24 वर्ष) और प्रहलाद वासुदेव (18 वर्ष), दोनों निवासी थाना गांधीनगर बताया। तलाशी के दौरान इनके पास से 200 नग अवैध नशीले इंजेक्शन और घटना में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल (सीजी 15 डीबी 0332) बरामद की गई।
गहन पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गांधीनगर स्थित एक आरक्षक के मकान से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि सागर की मां शांति सिंह की जानकारी पर उन्होंने यह चोरी की घटना अंजाम दी। मकान में रखी ए.के. 47 राइफल, मैगजीन, जेवरात, नकदी व अन्य सामान चुराया गया, जिसे घर के पास गड्ढा खोदकर छुपाया गया था।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर राइफल, 90 कारतूस, 20 लाख रुपये से अधिक का मशरूका, जेवरात, चोरी की गई स्कूटी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। साथ ही सागर की मां शांति सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है, जो चोरियों में पूर्ण रूप से संलिप्त पाई गई।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग मामलों में बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
टीम में ये रहे शामिल :–
इस सफल कार्रवाई में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो,थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक रश्मि सिंह, मणिपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, साइबर सेल प्रभारी शिशिरकांत सिंह, महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज सहित विशेष टीम के उप निरीक्षक विवेक पांडे, प्रधान आरक्षक, आरक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
Live Cricket Info