भव्य कलश यात्रा के साथ ही दुर्लभ सत्संग समारोह प्रारम्भ,(भागवत मंच में होगा सात दिवसीय आयोजन)

रतनपुर– माँ महामाया देवी के पवित्र धाम रतनपुर में तेरह मार्च से लेकर उन्नीस मार्च तक सात दिवसीय दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया जा रहा है,इसी तारतम्य में आज नगर की माताओं बहनों ने भव्य रूप से कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण कर दुर्लभ सत्संग में शामिल होने का आमंत्रण दिया,

उल्लेखनीय है कि माँ महामाया देवी मंदिर के भागवत मंच में दुर्लभ सत्संग का आयोजन रखा गया है,ऋषिकेश से पधारे सन्त स्वामी विजयानन्दगिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में उक्त धार्मिक आयोजन तेरह मार्च से प्रारम्भ होने जा रहा है,जिसकी ब्यापक रूप से तैयारी आयोजन समिति द्वारा की गई है,इसी परिप्रेक्ष्य में आज सैकड़ों की संख्या में नगर के सम्भ्रांत घराने की माताएं ,बहने पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर ऐतिहासिक रूप से महामाया देवी मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल तक आईं,,इस दौरान नगर के सभी चौक चौराहो में कलश यात्रा का स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया,वही कलश यात्रा के संग साधु संतों की टोली व पारम्परिक वाद्ययंत्रों से सुशोभित नर्तक दल चल रहे थे,कलश यात्रा के दौरान नगर के गणमान्य नागरिक सहित आयोजन समिति के सदस्य व पुलिस के जवान यातायात ब्यवस्थित करते देखे गए,
Live Cricket Info