Durg News:– साइबर यूनिट ने 303 गुम मोबाइल किए बरामद, 70 लाख की संपत्ति लौटाने की तैयारी

Durg News:– दुर्ग जिले में गुम मोबाइलों की तलाश के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने कई जिलों में अभियान चलाकर लगभग 70 लाख रुपये कीमत के 303 मोबाइल बरामद किए हैं। अब इन्हें उनके असली मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पुलिस की उपलब्धि
दुर्ग। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और विशेष टीम की संयुक्त कार्रवाई से सैकड़ों लोगों की उम्मीदें पूरी हुई हैं। वर्ष 2024–2025 में अलग–अलग थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर मोबाइलों की तलाश की गई थी। बरामद मोबाइल अब विधिवत आवेदकों को सौंपे जा रहे हैं।

गुम मोबाइलों की लगातार शिकायतें
जिले में आए दिन मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज हो रही थीं। इस पर ध्यान देते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी पुलिस अनुविभागों से बल जुटाकर विशेष टीम बनाई और उसे ACCU कार्यालय से संचालन की जिम्मेदारी दी। आदेश था कि मोबाइलों का पता लगाकर उन्हें मालिकों तक पहुंचाया जाए।
सुराग कैसे मिला
पुलिस ने तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर गुम मोबाइलों की खोज की। Central Equipment Identity Register (CIR) पोर्टल से मोबाइलों का पूरा ब्यौरा जुटाया गया और आवेदनकर्ताओं की रिपोर्ट से मिलान कर अभियान चलाया गया।
अभियान का परिणाम
लगातार मेहनत के बाद दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों में छानबीन की गई। इस दौरान कुल 303 मोबाइल बरामद हुए, जिनमें महंगे स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये आंकी गई है।
मालिकों तक पहुंचेगा मोबाइल
पुलिस ने बताया कि जिन आवेदकों ने गुम मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वे एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय, सेक्टर–3, दुर्ग से अपने मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
विशेष टीम के कर्मचारी
1. आरक्षक 1514 मोहम्मद फारूख खान (थाना धमधा)
2. आरक्षक 969 वसीम खान (चौकी जेवरा सिरसा)
3. आरक्षक 1561 नारायण ठाकुर (थाना नेवई)
4. आरक्षक 111 जीत यादव (थाना आर. जांमगांव)
5. विश्वजीत सिंह (भिलाई भट्ठी)
6. आरक्षक भागवत प्रसाद (थाना छावनी)
Live Cricket Info


