रतनपुर– कोटा ब्लाक के ग्राम जरगाडीह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने पात्र हितग्राही ने जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुये आवेदन सौंपा,
आवेदक ने आवेदन पत्र में बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है,बावजूद इसके भी महिला एवं बल विकास विभाग कोटा द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है, उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उक्त पद में विभागीय लापरवाही के चलते दिसम्बर 2024 में अपात्र हितग्राही की नियुक्ति कर दी गई थी,और पात्रता सूची में अन्य पात्र हितग्राहियों को प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया था, शिकायत होने उपरांत सम्बंधित विभाग द्वारा आनन फानन में अपात्र हितग्राही को बर्खास्त तो कर दिया किंतु प्रतिक्षरत सूची के पात्र हितग्राहियों की नियुक्ति ना करके पुनः नयी भर्ती विज्ञापन निकाला गया है,जो कि गलत है, शिकायतकर्ता जागेश्वरी यादव ने बताया कि उसका नाम प्रतीक्षा सूची में सबसे ऊपर है फिर भी नियमो को दरकिनार कर उक्त पद हेतु भर्ती विज्ञापन निकाला जाना न्यायसंगत नही है,उन्होंने जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि विभागीय गलती की सजा मुझे क्यो मिल रही है,मैं उक्त पद के लिए पात्रता रखती हूं तो मेरी नियुक्ति क्यों नही की जा रही है,
वही उपरोक्त मामले में परियोजना अधिकारी श्रीमति रुचि श्याम ने बताया कि ग्राम जरगाडीह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है चूंकि वहां उक्त पद अभी खाली है ,उच्चाधिकारी का आदेश पर मेरे द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है,



