अपोलो बिलासपुर में फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति कई मरीजों की ले चुका है जान


बिलासपुर / अपोलो प्रबंधन द्वारा यहाँ भर्ती मरीजों की जान से लगातार खिलवाड़ कर रहा है। बिना जांच पडताल किए यहाँ डॉक्टर की नियुक्ति की जा रही है और इलाज में लापरवाही बरत कर मरीजों की आए दिन जान से खिलवाड़ किया जा रहा है दैनिक भास्कर बिलासपुर संसकरण के आठ अप्रैल को प्रकाशित अंक में बताया गया है कि एक फर्जी डॉ के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। नोटिस में फर्जी डॉ की शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है। अपोलो अस्पताल प्रबंधन से यह भी पूछा गया है कि इस फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति उन्होंने किस आधार पर की। अपोलो अस्पताल में नियुक्त फर्जी डॉ बिलासपुर में आठ और दमोह में सात जानें लेने संबधी सात मार्च के अंक में प्रकाशित किया गया था।
बताया जा रहा है कि खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताने वाला फर्जी डा नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान पहले भी इसी तरह के मामले में शामिल रहा है। बिलासपुर में इस फर्जी डा ने और ना जाने कितनी जाने ली है यह जांच का विषय है। ज्ञातव्य है कि अपोलो अस्पताल बिलासपुर में मरीजों के इलाज में समय समय पर इलाज में लापरवाही की शिकायतें आती रही है। समय पर मरीजों का यहाँ इलाज नहीं होने से मरीज कालकवलित होते रहे हैं।
Live Cricket Info