छत्तीसगढ़जांजगीरराज्य एवं शहर

विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर नवागढ़ क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगात, 89.30 लाख की स्वीकृति

विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर नवागढ़ क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगात, 89.30 लाख की स्वीकृति

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्रामीण इलाकों को बड़ी सौगात मिली है। विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत लगभग 89 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, घाट और सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इससे क्षेत्र की कई वर्षों से लंबित बुनियादी ज़रूरतें अब पूरी होने जा रही हैं।

जांजगीर-चांपा, 3 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत नवागढ़ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा पर लगभग 89.30 लाख रुपये के निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है, जिससे कई ग्राम पंचायतों में सड़क, घाट और सामुदायिक भवन जैसे जरूरी विकास कार्य अब धरातल पर उतरने वाले हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सरकार द्वारा स्वीकृत इन कार्यों में मुख्य रूप से सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन, तथा घाट निर्माण शामिल हैं, जिनका सीधा लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा। कई वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करते हुए शासन ने यह स्वीकृति जारी की है।

📌 कहां-कहां होंगे निर्माण कार्य — पूरी सूची:
1. ग्राम पंचायत सुकली – सरकारी तालाब में निर्मला घाट निर्माण हेतु ₹5.20 लाख
2. ग्राम पंचायत अवरीद – मुख्य मार्ग से नहर व मदन के घर तक सीसी रोड हेतु ₹5.20 लाख
3. ग्राम पंचायत भैसदा – सीसी रोड निर्माण हेतु ₹5.20 लाख
4. ग्राम पंचायत जगमहंत – सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ₹6.50 लाख
5. जगमहंत (द्वितीय कार्य) – अशोक सिंह के खेत से स्कूल तक सीसी रोड हेतु ₹10.40 लाख
6. ग्राम पंचायत बोड़सरा – बोड़सरा से हाथी टिकरा तक सीसी रोड हेतु ₹15.60 लाख
7. ग्राम पंचायत बनारी – बस्ती से अरविंद साव के घर तक सीसी रोड हेतु ₹5.20 लाख
8. ग्राम पंचायत अमोदा – बलभद्र घर से महावीर चौक तक सीसी रोड हेतु ₹10.40 लाख
9. ग्राम पंचायत सेमरा – मेन रोड से महामाई दाई तक सीसी रोड हेतु ₹10.40 लाख
10. ग्राम पंचायत बरगांव – जवाहर तुर्कनी के घर से मिडिल स्कूल तक सीसी रोड हेतु ₹5.20 लाख

  "नाइटी-ब्रिगेड" का हमला! मास्क पहनकर आए चोर, ज्वेलरी शॉप से उड़ाई लाखों की चांदी – CCTV में कैद पूरी वारदात, देखें. Video

ब्यास कश्यप का फोकस – मूलभूत सुविधाओं पर जोर

विधायक ब्यास कश्यप ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर यह स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों को पक्की सड़कों, साफ-सफाई, पेयजल और सामाजिक संरचनाओं से जोड़ना है। उनकी सक्रियता और अनुशंसा से क्षेत्र को बार-बार विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button