अपराधछत्तीसगढ़रतनपुर

महिला रोजगार सहायक को मिली गालियां और जान से मारने की धमकी रतनपुर थाना में दी गई शिकायत

मामले को लेकर रोजगार सहायक संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में थाना रतनपुर पहुंचे

बिलासपुर | 21 अप्रैल, जनपद पंचायत बिल्हा के अंतर्गत पदस्थ एक महिला रोजगार सहायक को मोबाइल फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना ने प्रशासनिक अमले में चिंता की लहर दौड़ा दी है। मामले को लेकर रोजगार सहायक संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में थाना रतनपुर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत सौंपी।

पीड़िता उषा श्यामले, पति शैलेन्द्र श्यामले, निवासी ग्राम भरवीडीह, पोस्ट सरवनदेवरी, थाना रतनपुर, वर्तमान में ग्राम पंचायत नवगवा में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल की रात लगभग 7:46 बजे, नवगवा निवासी अनिल बंजारे पिता लक्ष्मण लाल बंजारे ने उन्हें फोन कर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लेकर अभद्र भाषा में गालियां दीं और घर आकर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने कहा कि कई बार समझाने के बावजूद आरोपी यह नहीं समझ रहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में स्थानांतरित होती है, जिसमें रोजगार सहायक की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होती। लगातार मिल रही धमकियों के चलते उन्होंने अपने कार्यस्थल पर खुद को असुरक्षित महसूस करने की बात भी कही, क्योंकि आरोपी उसी पंचायत का निवासी है जहां उनकी तैनाती है।

इस मामले को लेकर रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष बजरंग सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सुखीराम केवट, सचिव विनोद यादव सहित अन्य सदस्यों ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी।

उपस्थित प्रतिनिधि:
आलोक शास्त्री, रोहित कश्यप, आरती पनागर, मुकेश देवांगन, विजय गोस्वामी, लक्ष्मण साहू, राजकुमार साहू, राजेश और दुर्गा साहू।

रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि, “रोजगार सहायक और उनके संघ द्वारा शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button