दिल्ली छात्र संघ चुनाव में जीत के बाद बेलगहना पहुंचे आर्यन सोनी, हुआ भव्य स्वागत

मेहनत और सपनों की जीत – आर्यन सोनी ने रचा नया इतिहास

बिलासपुर।दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले बेलगहना के होनहार छात्र आर्यन सोनी का अपने गृहग्राम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। दीपावली से पहले ही बेलगहना में खुशी और उत्सव का माहौल देखने को मिला। गाँव के लोगों और परिवारजन ने ढ़ोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ आर्यन का अभिनंदन किया। हर चेहरे पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व देशबंधु विश्वविद्यालय, दिल्ली में हुए छात्रसंघ चुनाव में आर्यन सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 204 मतों के अंतर से पराजित कर उल्लेखनीय जीत हासिल की थी। जैसे ही इस जीत की सूचना बेलगहना पहुँची, पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल बन गया। लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई और मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

आज जब आर्यन पहली बार गांव पहुंचे, तो स्वागत का दृश्य देखने लायक था। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई गर्व से उनका इंतजार कर रहा था। आर्यन के स्वागत में पूरे गाँव ने मानो दीपावली पहले ही मना ली। महिलाओं ने आरती उतारी, बच्चों ने फूल बरसाए, और परिजनों ने मुँह मीठा कराया।
अपने स्वागत समारोह के दौरान आर्यन सोनी ने भावुक होते हुए कहा —

यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि बेलगहना के हर उस व्यक्ति की है जिसने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। श्री सिद्ध बाबा का आशीर्वाद और क्षेत्रवासियों का स्नेह ही मेरी असली ताकत है। बेलगहना की मिट्टी में जो संस्कार हैं, वही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। फिलहाल मेरा ध्यान एकेडमिक प्रोग्रेस पर रहेगा, लेकिन यदि समय और परिस्थितियाँ मांगेंगी तो मैं क्षेत्रहित के लिए राजनीति में भी सक्रिय रहूंगा।”
वहीं आर्यन के पिता ने गर्व से कहा —

अक्सर बेटा पिता के नाम से पहचाना जाता है, लेकिन जब बेटे के नाम से पिता की पहचान बनने लगे तो इससे बड़ा गर्व किसी पिता के लिए नहीं हो सकता।”

समारोह के अंत में आर्यन ने अपने परिवार, मित्रों और ग्रामवासियों के साथ दीप जलाकर खुशी साझा की। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बेलगहना में यह दिन सचमुच दीपावली जैसा उजाला लेकर आया — जब एक युवा की मेहनत, शिक्षा और संस्कार ने पूरे क्षेत्र का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।
Live Cricket Info


