बेलगहना के युवा आर्यन सोनी ने दिल्ली विश्वविद्यालय में रचा इतिहास,

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव: बेलगहना के आर्यन सोनी की ऐतिहासिक जीत

बेलगहना। छोटे से कस्बे बेलगहना के होनहार युवा आर्यन सोनी (कान्हा) ने राजधानी दिल्ली में अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय से देशबंधु कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में उन्होंने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की।

आर्यन सोनी ने चुनावी मुकाबले में तीन दावेदारों को पछाड़ते हुए लगभग 200 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की। उनकी इस सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरे बेलगहना क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

आर्यन, बेलगहना निवासी निशांत सोनी के पुत्र हैं। उनकी जीत की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों, ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आर्यन को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला व स्थानीय नागरिक हैप्पी गुप्ता ने कहा कि—“छोटे से कस्बे से निकलकर राजधानी जैसे बड़े मंच पर यह सफलता यह साबित करती है कि मेहनत और लगन से हर ऊँचाई हासिल की जा सकती है।”
आर्यन की यह उपलब्धि बेलगहना क्षेत्र के लिए न केवल सम्मान की बात है, बल्कि छात्र राजनीति में युवाओं के बढ़ते नेतृत्व की एक नई मिसाल भी है।
Live Cricket Info