
नवीन कानून के संबंध में भी छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
बच्चों ने साइबर की पाठशाला में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को किया शान्त
बिलासपुर। एसपी रजनेश सिंह ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनसे संवाद स्थापित किया। एसपी ने नए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी है। और साइबर ठगो से सुरक्षित रहने के टिप्स दिए।

सीपत थाना क्षेत्रांतर्गत एनटीपीसी में स्थित बाल भारती स्कूल एनटीपीसी के छात्र/छात्राओ को जिले में चलाये जा रहे सायबर अवेयरनेस प्रोग्राम चेतना के तहत एनटीपीसी कला निकेतन आडीटोरियम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा के द्वारा सायबर फ्राड के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।

साथ ही छात्र/छात्राओं को मोबाईल फोन से होने वाले सायबर अपराध से अवगत कराकर उससे बचने के तरिको से छात्र छात्राओ को विस्तार से जानकारी दी गई।बच्चो को यातायात नियमो के संबंध में जानकारी दी गई।


इस कार्यक्रम में विजय कृष्ण पांडेय सीजीएम एनटीपीसी सीपत, जयप्रकाष सत्यकाम एचओडी एचआर एनटीपीसी सीपत, स्वाती दीदी अध्यक्ष ब्रम्हकुमारी बिलासपुर, कमल छाबरा लायंस क्लब एमबेसडर, शलभ निगम प्रचार्य बाल भारती पब्लिक स्कूल एवं निलेष पाण्डेय थाना प्रभारी सीपत व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
Live Cricket Info