
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है नगरी निकाय चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है। इस बीच राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई है। नेता एक दूसरे पर ज़ुबानी हमला बोल रहे हैं।
प्रत्याशियों के चयन से पहले चुनाव प्रभारी क्षेत्र में दौरा कर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वही रतनपुर नगर पालिका के बीजेपी के चुनाव प्रभारी सक्ति के पूर्व विधायक खिलावन साहू ने रतनपुर अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कांग्रेस नेता डॉ चरण दास महंत के बयान पर निशाना साधा।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के ओबीसी आरक्षण में कम बवाल मचा, इससे और ज्यादा मचना चाहिए वाले बयान पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस वाले बेतुका बयान देते रहते हैं। जब उनकी सरकार थी तो कोई विकास हुआ नहीं और इसी कारण छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें नकार दिया।
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह काम करके बताती है। इसलिए जनता बीजेपी के साथ है। ऐसे में महंतजी ऐसे ही बोलते रहते हैं उनकी बातों में कोई दम नहीं रहता।



