छत्तीसगढ़

अशोक जैन बने छत्तीसगढ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष

भिलाई । रायपुर में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक 24 मार्च को हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी सहमति से अशोक जैन नगर पालिका अध्यक्ष बलौदा बाजार जैन ट्रांसपोर्ट के मालिक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता को सर्वसम्मति से अंजय शुक्ला के स्थान पर छत्तीसगढ ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष अमित सुरी, सुधीर अग्रवाल, संरक्षक इन्द्रजीत सिंह छोटू, शशिभूषण शुक्ला, सुखदेव सिंह सिद्ध, अमित तिवारी, सुब्रत डे, मलकीत सिंह, जशवंत बिल्लू, राजू सिंह जाज, वैभव जग्गी, अरूण तुलसियान, रितेश जैन, अनुराग जैन, रवि अग्रवाल, पप्पु सेठिया, पंकज गांधी, बी पी शर्मा, बी पी साहू, सुक्खी बावा, संदीप सिंह, पंकज सिंह, पुरुषोत्तम भित्ते, आनंद आहुजा, इन्द्रजीत सैनी, उज्जवल मालू, चैतन्य अग्रवाल, राहुल जेम्स, लोकेष शर्मा, प्रकाश चन्द्रा, प्रकाश अग्रवाल, रितेष अग्रवाल, राम नरेश यादव, सोम सिंग, कमल पोद्दार, विजयेन्द्र यादव, मनीष सुल्तानिया, राजा भाटिया, पंकज गांधी एवं एसोसिएशन अन्य के लगभग 60 सदस्यों ने लिखित में आपने हस्ताक्षर कर सहमति जाहिर की।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब लोग एकजुट होकर सीमेंट उद्योग एवं ट्रांसपोर्ट की समस्या से शासन प्रशासन को अवगत कराकर उसका निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि छोटे बड़े सभी ट्रांसपोर्टरों के हितों को ध्यान में रख कर कार्य किया जावेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक जैन अपने सभी ट्रांसपोर्टर साथियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button