ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररतनपुर

आवारा मवेशियों के आतंक से थर्राया रतनपुर, आधा दर्जन लोग घायल,एक अपोलो में भर्ती

सजंय सोंनी की खबर


रतनपुर– नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आवारा मवेशीयों ने आतंक मचा रखा है, जिसके चलते नगर में लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल होकर अस्पताल पहुंच चुके है,वही एक गम्भीर अवस्था मे अपोलो में भर्ती है,
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार की आधी अधूरी गोठान योजना के चलते आज नगर की सड़कों व चौराहों में आवारा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है,जिसके चलते आम जनों की जान खतरे में है, बीते दिनों करैहापारा निवासी मदन सोंनी, गोविंद तम्बोली सहित तीन लोंगो को एक आवारा मवेशी ने पीछे से जाकर जबरदस्त टक्कर मारते हुए पटक दिया,अचानक हुए हमले से दोनो बुजुर्गों के होश उड़ गए और वे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए, गोविंद तम्बोली के सर पर चोट लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए जिसे प्राथमिक उपचार उपरांत तत्काल अपोलो ले जाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है ,वही मदन सोंनी उपस्थित लोंगो की मदद से किसी तरह लंगड़ाते हुए घर पहुचे जहाँ पर उनका उपचार जारी है, वही दूसरी तरफ बड़ी बाजार में सब्जी खरीद रही रजहापारा निवासी रमा सिंह को भरी बाजार में एक आवारा सांड से उठाकर पटक दिया,जिसके चलते उनके कमर हाथ व पीठ में चोंटे आई है,जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है,।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  फांसी के फंदे पर लटकता मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप


प्रार्थी पहुचे थाना शिकायत करने
करैहापारा निवासी पीड़ित राकेश तम्बोली ने स्थानीय आरक्षी केंद्र में उक्त मवेशी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने थाना पहुंचा था जहाँ पर थाना प्रभारी ने उसे समझाइस देते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन नगरपालिका में अपना आवेदन देने पश्चात आवेदन यहां देवे, ताकि उक्त मवेशी मालिक के खिलाफ कार्यवाही किया जा सके,
फिलहाल उक्त सांड के हमले से बुरी तरह आहत हुए तम्बोली सहित अन्य लोंगो का इलाज परिजन करा रहे है ,वही अपोलो में गोविंद तम्बोली की हालत अत्यंत खराब बताई जा रही है,उनके परिजनों ने उक्त मवेशी के मालिक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है,

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button