
जांजगीर– चांपा। जांजगीर जिले के युवा कलेक्टर आकाश छिकारा ने शिक्षा विभाग के लिए नवाचार किया है। जिसके तहत जांजगीर जिले में “बोलेगा बचपन उत्कृष्ट जांजगीर” कार्यक्रम चलाया जाएगा। आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं।

2017 बैच के कलेक्टर आकाश छिकारा ने चंद दिनों पहले जिले का पदभार सम्हाला है। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आज कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को लेकर नवाचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिले में पुस्तक दान अभियान चलाया जाएगा और पुस्तकों के किताब घर तैयार कर बच्चों की पढ़ाई के लिए रखा जाएगा।
इसके अलावा बोलेगा बचपन उत्कृष्ट जागीर कार्यक्रम चलाया जाएगा इसके साथ ही कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए कोडिंग क्लास और लाइब्रेरी भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों शिक्षकों को संभव विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया साथी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमित सभी स्कूलों का निरीक्षण करने और आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर छिकारा ने प्राचार्यों को आगामी परीक्षा परिणाम को और अधिक बेहतर करने के लिए बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और समय-समय पर मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षा की तैयारिया परखने के लिए कहा। साथ ही जिन टॉपिक पर विद्यार्थियों की पकड़ कमजोर है और छात्रों को डाउट हैं उसे क्लियर करने को कहा। जिससे छात्र अच्छे परिणाम ला सके।
Live Cricket Info