निकाय चुनाव का बिगुल बजा: बलराम पांडे ने भाजपा से अध्यक्ष के लिए दावेदारी की

रतनपुर। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है इस इस पद हेतु बलराम पांडे ने अपने दावेदारी प्रस्तुत की है।
बलराम पांडेय सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरयू पारिन ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष, प्रदेश शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष, विकासखंड अध्यक्ष तथा वर्तमान में प्रांतीय प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।
साथ ही बलराम पांडेय प्रसिद्ध इतिहास लेखक, नेचर क्लब के अध्यक्ष, मानस सेवा समिति के सचिव, रतन देव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के कोषाध्यक्ष, बैडमिंटन क्रिकेट एवं कबड्डी आयोजन समिति के सदस्य तथा पदाधिकारी हैं।
इसके अलावा वे एक प्रसिद्ध क्रिकेट कॉमेंटेटर के रूप में भी जाने जाते हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरे सामाजिक व धार्मिक कार्यों को देखते हुए पार्टी नगर सेवा का अवसर ज़रूर प्रदान करेगी ।
Live Cricket Info