Balrampur news:– नशे में धुत शिक्षक ने अस्पताल में मचाया बवाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Balrampur news:– शराब के नशे में धुत शिक्षक को इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां उसने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से अभद्रता करते हुए गाली–गलौज किया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी। बीएमओ की लिखित शिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Balrampur बलरामपुर। शराब के नशे में बेकाबू हुए शिक्षक ने अस्पताल में घुसकर घंटों हंगामा किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की शाम शिक्षक प्रमोद एक्का (40) पिता सैलूस एक्का, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहड़ा में पदस्थ है, को परिजन अधिक शराब सेवन से बिगड़ी तबीयत के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराने पहुंचे थे। इलाज के दौरान ही उसने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
अस्पताल परिसर में उसने बीएमओ डॉ. आफताब अंसारी समेत अन्य चिकित्सकों और कर्मचारियों से गाली–गलौज की और इंजेक्शन टेकिंग रूम व बीपी मशीन में तोड़फोड़ कर दी। मामले की गंभीरता देखते हुए बीएमओ ने शंकरगढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल के अनुसार 15 अगस्त की रात करीब 7:30 बजे सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और वहां मौजूद परिजनों व कर्मचारियों की मदद से आरोपी शिक्षक को काबू में लिया गया। काफी मशक्कत के बाद उसके हाथ–पांव बांधकर उसे नियंत्रित किया गया।
शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक पर धारा 296, 351(2), 115(2), 132, 221, 324(3) बीएनएस, लोक संपत्ति का नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) तथा छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवक और चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम 2010 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद 16 अगस्त को न्यायालय में पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Live Cricket Info