दीपावली से पहले जुआरियों की नींद उड़ी, पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप,पढिए पूरी खबर

यह दर्शाता है कि पुलिस जनता की सूचनाओं को गंभीरता से लेती है दीपावली त्योहार के आसपास जुआ जैसी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना होती है, इसलिए पुलिस ने पहले से ही सतर्कता बरती।
बिलासपुर: बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करपीहा के जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदित्य सुल्तान और अमित कुमार पाटले के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 13,000 रुपये नकद, 5 मोटरसाइकिलें और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस जंगल में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने छापा मारते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गए।
कोटा में जुआ पर लगातार कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब कोटा पुलिस ने जुआ के खिलाफ कार्रवाई की हो। इससे पहले 2 माह पहले कोटा के सरकारी रेस्ट हाउस में एक बड़ी जुआ पार्टी पर छापा मारा गया था, जिसमें लगभग 3 लाख नकद और 6 गाड़ियां जब्त की गई थीं।

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जुए जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली का समय आ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जुआ खेलना एक गंभीर अपराध है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info