बेलगहना वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सागौन की अवैध लकड़ी से भरा पिकअप जब्त

बेलगहना वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: सागौन की अवैध लकड़ी से भरा पिकअप जब्त

बिलासपुर/बेलगहना।वन विभाग ने अवैध कटाई और सागौन की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलगहना परिक्षेत्र में एक पिकअप वाहन जब्त किया है। वाहन में भारी मात्रा में सागौन के लकड़ी भरे हुए थे, जिन्हें तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर बेलगहना परिक्षेत्र सहायक शिवकुमार पैकरा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए ग्राम शक्तिबहरा से करहीकछार मार्ग पर पिकअप क्रमांक CG 10C 9143 को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और उसमें लदी लकड़ियाँ पास के एक किसान के खेत में बिखर गईं।
वन विभाग की टीम ने तत्काल पिकअप को ट्रैक्टर की मदद से सीधा कराया और सभी सागौन लकड़ी की जप्ती नामा तैयार कर ट्रैक्टर में लोड कर उन्हें सेल डिपो कोटा भेजा।
इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक शिवकुमार पैकरा के साथ पंकज साहू और संत कुमार वाकरे का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket Info




