पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पर बेलगहना पुलिस का प्रहार


बिलासपुर / दिनांक 28.05.2025 को पीड़िता चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24.05.25 के दोपहर 12:00 बजे ग्राम लहंगाभाठा में पीड़िता के घर के परछी में कमल प्रसाद शेष के द्वारा प्रार्थिया / पीड़िता को बुरी नियत से हाथ पकडकर छेड़छाड़ किया है। प्रार्थिया के उक्त लिखित रिपार्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह महोदय (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरप्तार करने की निर्देश दिये, आरोपी घटना दिंनाक से फरार हो गया जिसकी गिरप्तारी हेतु मुखबिर लगाई, आज दिनांक 02.06.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) महोदय कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर आरोपी कमल प्रसाद शेष पिता रमाकांत शेष उम्र 29 निवासी चनाडोगरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर को पकड़ा गया, जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राज सिंह चौकी प्रभारी के मार्ग दर्शन में ASI भरत लाल राठौर, आर तरुण केशरवानी का विशेष योगदान रहा ।