Bhilai News:– कोहका बजरंग चौक में कार चालक की हैवानियत, सड़क किनारे बैठे कुत्ते को कुचलने का वीडियो वायरल

भिलाई। शहर के कोहका बजरंग चौक इलाके में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक कार चालक ने सड़क किनारे बैठे कुत्ते पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। फुटेज में दिख रहा है कि एक सफेद रंग की कार अचानक तेज रफ्तार से आती है और सीधे कुत्ते के ऊपर से निकाल दी जाती है। हादसे के बाद चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल कुत्ते को तत्काल पास के पशु चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद इलाके के लोगों और डॉग लवर्स में गुस्सा फैल गया है। लोगों ने आरोपी चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हालांकि अब तक पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि वीडियो में कार का नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा। इससे आरोपी की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बजरंग चौक जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में लापरवाही भरी ड्राइविंग पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से निगरानी बढ़ाने की मांग की है। वहीं डॉग लवर्स ने लोगों से ऐसी घटनाओं पर चुप न रहने और तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।
Live Cricket Info

