IAS/IPSTransferछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर

पुलिस कमिश्नरेट से पहले बड़ा प्रशासनिक मंथन, कई जिलों के SSP– पुलिस कप्तान बदलने के संकेत…

छत्तीसगढ़ में IPS फेरबदल की आहट, रायपुर को मिलेगा पहला पुलिस कमिश्नर

प्रदेश में फिर होगी IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगली 23 जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरू होने वाली है….

और बद्रीनारायण मीना तथा दीपक कुमार झा रायपुर पुलिस कमिश्नर की दौड़ में सबसे आगे
👉 प्रमुख पोस्टिंग में शशिमोहन सिँह की जगह धर्मेंद्र सिंह छवाई को जशपुर SP और शशिमोहन सिंह को SSP रायगढ़ बनाए जाने के संकेत मिल रहे हैँ
👉 डॉ. लाल उम्मेद सिंह को रायपुर में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में पदोन्नति की संभावना; डॉ संतोष सिंह बन सकते हैं दुर्ग के SSP
यदि सत्ता के गलियारों में चल रही फुसफुसाहट कोई संकेत है, तो राज्य सरकार रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में किसी भी प्रमोटी IPS अधिकारी को IG रैंक पर नियुक्त नहीं करने पर दृढ़ दिखाई दे रही है, जो 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है।

रायपुर।छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमे को लेकर एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। वजह है—23 जनवरी से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का लागू होना, जिसे राज्य की पुलिस व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा ढांचागत बदलाव माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर को लेकर सरकार बेहद सतर्क नजर रही है। सत्ता के गलियारों में यह स्पष्ट संकेत हैं कि इस अहम जिम्मेदारी के लिए किसी प्रमोटी IPS अधिकारी को IG रैंक पर बैठाने के बजाय सीनियर डायरेक्ट IPS अधिकारी को ही चुना जाएगा। इस दौड़ में बद्रीनारायण मीना और दीपक कुमार झा के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

जिलों में भी बदलेगी तस्वीर

केवल राजधानी ही नहीं, बल्कि कई जिलों में भी पदस्थापना को लेकर हलचल तेज है।
गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा में पदस्थ धर्मेंद्र सिंह छवाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर का SP बनाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। प्रशासनिक हलकों में इसे सामान्य ट्रांसफर से ज्यादा, सरकार के भरोसे और संतुलन से जोड़कर देखा जा रहा है।

  रफ्तार का कहर, सड़क पार कर रहे ठेला संचालक को ब्रेजा कार ने तीन किलोमीटर तक घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

रायगढ़ में भी बड़ा बदलाव संभव है। तमनार में हुई भीड़ हिंसा के बाद सरकार को जिस आलोचना का सामना करना पड़ा, उसके बाद शशिमोहन सिंह को रायगढ़ का नया SSP बनाए जाने की चर्चा है। माना जा रहा है कि हालात को संभालने और प्रशासनिक नियंत्रण बहाल करने में उनकी भूमिका अहम हो सकती है।
वर्तमान SSP दिव्यांग पटेल को CAF (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) की किसी बटालियन में भेजे जाने की संभावना है।

राजधानी और प्रमुख जिलों पर खास फोकस

रायपुर में डॉ. लाल उम्मेद सिंह को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में पदोन्नति मिलने के संकेत हैं, ताकि कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत मजबूत प्रशासनिक ढांचे के साथ हो सके।
वहीं डॉ. संतोष सिंह को दुर्ग का SSP बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

बिलासपुर में रजनेश सिंह का SSP बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
कोरबा में विजय अग्रवाल की तैनाती की चर्चा है, जहां वे सिद्धार्थ तिवारी का स्थान ले सकते हैं।

अन्य जिलों में संभावित फेरबदल

सूत्रों के मुताबिक—
• हरीश राठौड़ – मुंगेली
• भावना पांडे – बेमेतरा
• रामकृष्ण साहू – सूरजपुर
• भोजराम पटेल – सारंगढ़-बिलाईगढ़

वहीं प्रशांत ठाकुर और सिद्धार्थ तिवारी को पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपे जाने की संभावना है।

आदेश नहीं, संकेतलेकिन असर गहरा

फिलहाल ये सभी जानकारियाँ प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चाओं पर आधारित हैं। आधिकारिक आदेश जारी होना अभी बाकी है, लेकिन अनुभव बताता है कि ऐसे संकेत अक्सर आदेश से पहले ही सिस्टम में हलचल पैदा कर देते हैं।

23 जनवरी के बाद साफ होगा कि यह फेरबदल केवल नामों का है या छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग दिशा बदलने की एक सोचीसमझी रणनीति।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button