छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बीजापुर को मिला 28 पदक

बीजापुर । 15वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 03 से 05 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टैडियम रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिए। जिले के कुल 15 दिव्यांग खिलाड़ी दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बीजापुर से 12 बालक एवं 03 बालिका खिलाड़ी शामिल हुए थे। 100,200,400 एवं 800मीटर दौड़, गोला भाला एवं तवां फेक एंव लंबी कूद में भाग लिए 15 खिलाड़ियों ने 45 गेल में भाग लेकर जिसमें 16 गोल्ड मेडल, 09 सिल्वर, 03 कांस्य कुल 28 पदक खिलाड़ियों ने जीते। जिसमें अस्थि बाधित दिव्यांग खिलाड़ी मनीराम हपका ने तवां फेक में गोल्ड मेडल एवं गोला फेक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

संतोष तेलम ने गोला फेक एवं भाला फेक दोनो इंवेट में गोल्ड मेडल हासिल किया। रविन्द्र पनिक ने तवां फेक में गोल्ड एवं गोला फेक में सिल्वर, दीपक कुड़मुल गोला फेक, भाला फेक में गोल्ड एवं तवां फेक में सिल्वर, रोशन कुड़ियम आंशिक नेत्रहीन बालक ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर एवं 100 मीटर दौड़ में ब्रांज मेडल, सिमोन तेलम, 100 मीटर, 400 मीटर एवं 800मीटर तीनों में गोल्ड मेडल, इसी तरह मिथुन नाग ने गोल्ड एवं सिल्वर, मोहन कुंजाम एक गोल्ड दो सिल्वर मेडल, ईश्वर पोड़ियम पूर्ण नेत्र हीन दिव्यांग खिलाड़ी ने 200 एवं 400मीटर दौड़ में 02 सिल्वर मेडल विजय हपका भाला फेक में गोल्ड मेडल हासिल किया।

  बालको से इस्तीफा देकर अडानी पोर्ट्स में शामिल हुए अवतार सिंह

 

 

यलादि ने भाला फेक में गोल्ड अंजली कुड़ियम ने 100 मीटर दौड़, गोला फेक एवं तवां फेक में कुल 03 गोल्ड मेडल प्राप्त किया। लच्छू ओयाम को गोलाफेक में गोल्ड एवं तवां फेक में सिल्वर मेडल मिला। इस तरह 15 खिलाड़ियां ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर कुल 28 पदक हासिल किए। कलेक्टर संबित मिश्रा ने दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर जीत के लिए शुभकामनाएं दी- सभी विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर संबित मिश्रा ने जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं खेल के दौरान खिलाड़ियों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया एवं हुए खेल प्रतियोगिता में भेजने के लिए कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

उप संचालक समाज कल्याण विभाग कमलेश पटेल ने बताया कि कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देशानुसार एवं खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल के कुशल मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों को सकुशल लाने, ले जाने एवं खेल प्रतियोगिता में शामिल कराया गया। वहीं एथलेटिक्स कोच संदीप कुमार द्वारा बच्चों का बेहतर अभ्यास निरंतर कराया गया जिसमें सकारात्मक परिणाम मिला। पूरे प्रतियोगिता के दौरान क्लीनिकल साईकोलाजिस्ट विल्सन मनहरे एथलेटिक कोच संदीप कुमार, केयर टेकर श्रीमती जया ठाकुर एवं सुरेश सोनी खिलाड़ियों के सहयोग के लिए उपस्थित थे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button