INDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहरशोक समाचार

Bilaspur Breaking: मुर्गा निकालने कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम करहीकछार में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मुर्गा निकालने के लिए कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों भाई खेत में काम कर रहे थे और घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर रात शवों को बाहर निकाला गया।

बिलासपुर | 11 जुलाई 2025 | न्यायधानी.कॉम डेस्क
बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम करहीकछार में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। घर के पीछे बने पुराने कुएं में मुर्गा गिरने पर उसे निकालने उतरे किसान और उसके भाई की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों शवों को एसडीआरएफ की टीम ने देर रात कुएं से बाहर निकाला।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

घटना कैसे हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करहीकछार निवासी दिनेश पटेल (35) पेशे से किसान था और उसने घर में मवेशियों के साथ कुछ मुर्गियां भी पाल रखी थीं। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक मुर्गा बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गया। दिनेश मुर्गा निकालने स्वयं कुएं में उतरा, लेकिन अंदर जहरीली गैस के चलते वह बेहोश हो गया।

  KORBA:बालको-लेमरू वनमंडल दो अलग-अलग स्थानों पर बंटे हाथियों का दल बीती रात फिर कोरई के कदमझरिया में एक साथ मिल गए…

दिनेश को बेसुध होता देख उसका छोटा भाई दिलीप पटेल (30) भी तुरंत कुएं में उतर गया। लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में गया और दोनों की वहीं मौत हो गई।

पुलिस एसडीआरएफ की कार्रवाई

हादसे की सूचना पर बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ को बुलाया गया। देर रात टीम ने विशेष उपकरणों की सहायता से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

गांव में शोक का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त कुआं लंबे समय से उपयोग में नहीं था और संभवतः भीतर जहरीली गैस का जमाव हो चुका था।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button