Bilaspur Breaking: मुर्गा निकालने कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम करहीकछार में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मुर्गा निकालने के लिए कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों भाई खेत में काम कर रहे थे और घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर रात शवों को बाहर निकाला गया।
बिलासपुर | 11 जुलाई 2025 | न्यायधानी.कॉम डेस्क
बिलासपुर जिले के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम करहीकछार में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। घर के पीछे बने पुराने कुएं में मुर्गा गिरने पर उसे निकालने उतरे किसान और उसके भाई की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों शवों को एसडीआरएफ की टीम ने देर रात कुएं से बाहर निकाला।
घटना कैसे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करहीकछार निवासी दिनेश पटेल (35) पेशे से किसान था और उसने घर में मवेशियों के साथ कुछ मुर्गियां भी पाल रखी थीं। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक मुर्गा बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गया। दिनेश मुर्गा निकालने स्वयं कुएं में उतरा, लेकिन अंदर जहरीली गैस के चलते वह बेहोश हो गया।
दिनेश को बेसुध होता देख उसका छोटा भाई दिलीप पटेल (30) भी तुरंत कुएं में उतर गया। लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया और दोनों की वहीं मौत हो गई।
पुलिस व एसडीआरएफ की कार्रवाई
हादसे की सूचना पर बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ को बुलाया गया। देर रात टीम ने विशेष उपकरणों की सहायता से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। शनिवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
गांव में शोक का माहौल
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त कुआं लंबे समय से उपयोग में नहीं था और संभवतः भीतर जहरीली गैस का जमाव हो चुका था।
Live Cricket Info