Bilaspur Crime News: 15 दिन से गायब मासूम… पुराने स्कूल में मिला शव, खुला खौफनाक राज..

“गांव में फैली दहशत… लोकेशन ट्रैकिंग से सामने आया कत्ल का सच”
“मोबाइल विवाद ने ली जान
Bilaspur Crime News:– 13 वर्षीय स्कूली छात्र 15 दिनों से लापता था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। परिजनों ने भी स्वयं खोजबीन में सक्रिय भूमिका निभाई और जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। गुरुवार को उसका शव गांव के ही बंद पड़े पुराने स्कूल भवन में क्षत–विक्षत हालत में मिला।
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब 15 दिन से लापता 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी का शव गांव के पुराने बंद स्कूल भवन में मिला। शव की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
31 जुलाई से था लापता
भरारी निवासी चिन्मय सूर्यवंशी 31 जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बजे घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार और ग्रामीणों ने खेतों, नालों, रिश्तेदारों और परिचितों के घरों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रतनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
परिजनों की अपील और इनाम की घोषणा
लापता होने के बाद परिवार ने बच्चे की तस्वीर और जानकारी वाले पर्चे गांव और आसपास के इलाकों में लगाए, साथ ही सोशल मीडिया पर भी खोज में मदद की अपील की। जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला ने भी परिजनों से मुलाकात कर सहयोग का भरोसा दिलाया।
बदबू से मिला सुराग
गुरुवार सुबह गांववालों को बंद पड़े पुराने स्कूल भवन से तेज बदबू आने पर संदेह हुआ। जब लोग अंदर गए तो एक कमरे में चिन्मय का शव मिला, जो कई दिन पुराना था।
जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंची। टीम ने खंडहर भवन के अंदर से पैरों के निशान, दीवारों पर लगे चिन्ह और आसपास की मिट्टी जैसे महत्वपूर्ण सबूत एकत्रित किए हैं। सभी नमूनों को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जिससे पुलिस को मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
हत्या की वजह मोबाइल विवाद बताई जा रही
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चिन्मय और गांव के उसके एक दोस्त के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद उसके दोस्त ने हत्या कर शव को पुराने स्कूल भवन में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि जब वह दोस्त मोबाइल बेचने दुकान पहुंचा और मोबाइल चालू किया गया, तो उसका लोकेशन पुलिस तक पहुंचा। इसी लोकेशन के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही थी।
10 महीने से बंद था स्कूल
गांव का यह पुराना स्कूल भवन करीब 10 महीने पहले बंद कर दिया गया था, जब नया भवन तैयार हो गया था। इसके बाद यहां लोगों का आना–जाना बेहद कम था।
गांव में शोक का माहौल
चिन्मय की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम है। ग्रामीणों ने इसे बेहद दुखद घटना बताया और जल्द से जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई।
Live Cricket Info