Bilaspur Crime News:– बेलगहना के जंगल में जुआरियों के फड़ पर पुलिस की दबिश, एक लाख से अधिक जब्त

Bilaspur Crime News:– जंगल के बीच संचालित जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए बेलगहना पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से नकद राशि, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। मामले में जुआ एक्ट के साथ संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
Bilaspur | बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने जंगल के भीतर चल रहे जुए के फड़ का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को दबोच लिया। दबिश के दौरान पुलिस ने 1 लाख 18 हजार 700 रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल जब्त की है। पूछताछ में सामने आया कि जुए का यह फड़ खोंगसरा का एक आदतन बदमाश संचालित कर रहा था। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है, साथ ही संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह बेलगहना पुलिस को बघमरा के जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। निर्देश मिलने पर पुलिस टीम ने जंगल में दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ लिया। सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि जुए के फड़ को खोंगसरा का आदतन बदमाश अनवर उर्फ टीपू खान अपने साथियों प्रकाश केंवट और राजकुमार रजक के साथ मिलकर चला रहा था। वह रोजाना ठिकाना बदलता था और कई बार गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले की सीमा में भी जुए का फड़ लगाया जाता था। कार्रवाई के दौरान फड़ संचालक टीपू और उसका साथी प्रकाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस को जुआरियों की गतिविधियों की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी, लेकिन लगातार ठिकाना बदलने के कारण सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के गांवों में मुखबिर सक्रिय किए। मुखबिरों से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर जंगल में दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार जुआरियों में यश कुमार गंधर्व (42 वर्ष) निवासी कोनचरा, अंसार अंसारी (25 वर्ष) निवासी पड़रापथरा, अविनाश श्रीवास (21 वर्ष), अमित यादव (23 वर्ष), रितेश पटेल (24 वर्ष), रंजित गिरी (25 वर्ष) निवासी सेमरिया थाना कोटा, राजकुमार रजक (35 वर्ष) निवासी टेंगनमाड़ा और दीपक बिनकर (24 वर्ष) निवासी बेलगहना, जिला बिलासपुर शामिल हैं।

Live Cricket Info

