Bilaspur Crime News:– रतनपुर में सराफा व्यापारी के साथ 90 लाख रुपये और जेवरात की उठाईगिरी, व्यापारी ने दर्ज कराई FIR दर्ज…

दिवाली के ठीक पहले बिलासपुर जिले के रतनपुर में सराफा कारोबारी के साथ हुई एक बड़ी उठाईगिरी ने व्यापार जगत में हड़कंप मचा दिया है। रायपुर निवासी सराफा व्यापारी किशोर रावल अंबिकापुर से रायपुर की ओर रॉयल बस से लौट रहे थे, तभी रतनपुर के पास बस में सफर के दौरान सोते वक्त उनके बैग से करीब 90 लाख रुपये नकद और सोने–चांदी के जेवरात गायब हो गए।
रतनपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ी उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। घटना में रायपूर निवासी सराफा व्यापारी किशोर कुमार को निशाना बनाया गया, जो रॉयल बस से अंबिकापुर से रायपुर जा रहा था। व्यापारी के अनुसार, बस में सफर के दौरान अज्ञात चोरों ने उनके बैग से करीब 90 लाख रुपये नकद और सोने–चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
बस में सफर के दौरान हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, किशोर कुमार सराफा कारोबार से जुड़े हुए हैं और वे अंबिकापुर से रायपुर के लिए रॉयल ट्रेवल्स की बस में सफर कर रहे थे। देर रात जब बस रतनपुर क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी चोरों ने सुनियोजित तरीके से व्यापारी के बैग से नकद रकम और जेवरात पार कर दिए। बस रायपुर पहुंचने के बाद जब व्यापारी ने अपना सामान चेक किया, तो उसे घटना की जानकारी हुई।
रतनपुर थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी सीधे रतनपुर थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। रतनपुर पुलिस ने तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ उठाईगिरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने बस स्टाफ, ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, बस में सफर करने वाले अन्य यात्रियों की सूची भी जुटाई जा रही है। पुलिस अब रतनपुर क्षेत्र और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह वारदात किसी सुनियोजित उठाईगिरी गिरोह द्वारा अंजाम दी गई हो सकती है, जो लंबे समय से यात्री बसों में सफर करने वालों को निशाना बनाता रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि लगातार हो रही इस तरह की वारदातों ने व्यापारिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बसों में नियमित चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
शुरुआती जांच में मिले सुराग
रतनपुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी बस में यात्री बनकर सवार हुए थे और किसी एक स्टॉप पर उतर गए। पुलिस अब बस के रूट पर आने वाले सभी स्टॉपेज की पड़ताल कर रही है।
पुलिस टीम ने बिलासपुर और कोरबा जिले की सीमा पर स्थित मुख्य चेक पॉइंट्स पर अलर्ट जारी कर दिया है।
सीआईडी और साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन और संभावित संदिग्धों की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।
Live Cricket Info