Bilaspur Cultural News:–बेलतरा महोत्सव का भव्य आगाज़, संस्कृति मंत्री बोले—छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को सरकार प्रतिबद्ध

Bilaspur Cultural News:–
छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, परंपरा और सांस्कृतिक पहचान को सहेजने के संकल्प के साथ तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य रूप से किया गया। नगपुरा के ऐतिहासिक मेला मैदान में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजे इस आयोजन ने पहले ही दिन दर्शकों को भाव–विभोर कर दिया।
Bilaspur बिलासपुर | 16 जनवरी 2026।
संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक कला, संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संवर्धित करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से विकास के नए आयाम गढ़ रहा है, जहां परंपरा और प्रगति साथ–साथ चल रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने की, जबकि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष श्राम कुमार कौशिक, कलेक्टर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बेलतरा भी बनेगा छत्तीसगढ़ के बदलते स्वरूप की पहचान
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बदलते विकासशील स्वरूप में बेलतरा क्षेत्र का भी नाम प्रमुखता से जुड़ने वाला है। उन्होंने महोत्सव आयोजन को क्षेत्र की सांस्कृतिक चेतना से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और सामाजिक एकजुटता मजबूत होती है।
मंदिर संरक्षण और धर्मशाला निर्माण की घोषणा
संस्कृति मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार पुरातन और ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण के लिए सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने बेलतरा क्षेत्र में मंदिर के समीप धर्मशाला निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि यह भवन स्थानीय निवासियों के लिए सामुदायिक भवन के रूप में भी उपयोगी होगा।
महोत्सव से बढ़ता है सामाजिक जुड़ाव
छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय ने आयोजन के लिए विधायक सुशांत शुक्ला और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महोत्सव और मेले केवल संस्कृति के संरक्षण का माध्यम नहीं होते, बल्कि वे समाज में आत्मीयता, संवाद और मेल–मिलाप को भी बढ़ावा देते हैं।
लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में तीन दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जाएगी।
महोत्सव के पहले दिन लोक गायक चंदन यादव और लोक गायिका श्रीमती अल्का चंद्राकर की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अल्का चंद्राकर की “माता रानी…” गीत प्रस्तुति पर पूरा पंडाल झूम उठा। बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
आयोजन को सफल बनाने में बेलतरा महोत्सव आयोजन समिति, ग्राम कड़री के सरपंच गंगा प्रसाद साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket Info

