
कवर्धा जिले में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 18बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे.

दरअसल, ये घटना कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. घटना में 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 महिला और 1 पुरूष जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस हादसे में घायलों की संख्या चार है.
“पिकअप वाहन में कुल 25 लोग सवार थे. कुल 18 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई है. 13 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि पांच घायल लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में 17 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं इसके अलावा तीन महिला और एक पुरूष घायल हुए है: अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा
जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 25 से अधिक बैगा आदिवासी सोमवार दोपहर तकरीबन ढाई बजे कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पहुंचे. यहां इनका पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा पलटा. दुर्घटना में 18 बैगा आदिवासियों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय,दुर्ग सांसद विजय बघेल, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के लिए रवाना हुए हैं।
Live Cricket Info