बिलासपुर : हाईकोर्ट आदेश पर अतिक्रमण हटाने व अव्यवस्थित वाहनों पर कार्यवाही

अतिक्रमण विरोधी बड़ी कार्रवाई नया पारा चौक बोदरी से चकरभाठा ब्रिज तक चला अभियान

बिलासपुर / छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश तथा कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को नया पारा चौक बोदरी से चकरभाठा ब्रिज तक एवं रहंगी मोड़ बोदरी से उच्च न्यायालय आवासीय परिसर तक सड़क किनारे की अतिक्रमण विरोधी बड़ी कार्यवाही की गई।

इस दौरान फलों, सब्जी एवं अन्य सामग्री के ठेले, कर गुमटी, दुकानदारों द्वारा बनाए गए पोस्टर व शेड हटाए गए तथा नगरपालिका बोदरी के दस्ते द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई। वहीं सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को यातायात विभाग के लिफ्टर की मदद से थाना चकरभाठा में खड़ा कराया गया।

कार्यवाही सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक चली। इसमें तहसीलदार बोदरी श्री संदीप साय, नायब तहसीलदार बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी, थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू सहित राजस्व विभाग की टीम, पटवारी, कोटवार, पुलिस एवं नगरपालिका के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया
पोस्टर व शेड जब्त किए गए
अव्यवस्थित वाहनों को उठाकर थाने में खड़ा कराया गया
प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई
Live Cricket Info