
Bilaspur News:– अस्पताल में घुसकर एक पक्ष ने मरीज व उसके परिजनों की पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
Bilaspur बिलासपुर। सड़क हादसे के बाद घायल युवक की आसपास के लोगों ने पिटाई कर दी। घायल युवक से जानकारी मिलने पर युवक के गांव वालों ने अस्पताल जाकर दूसरे मरीज व परिजनों की मारपीट करने वाला समझ पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

रतनपुर थाना क्षेत्र में पोड़ी निवासी एक युवक गुरुवार को सड़क हादसे में घायल हो गया था। इस दौरान आसपास के लोगों ने घायल युवक से मारपीट भी कर दी थी। घायल हुआ किसी तरह अपना उपचार करने के लिए रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। अस्पताल में इलाज करवाने के साथ ही उसने अपने गांव के लोगों को मारपीट की सूचना दी। सूचना पर घयालयों के गांव वाले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। इस दौरान गांव वालों ने धोखे में इलाज करवाने आए दूसरे मेरी और उसके परिजनों को मारपीट करने वाला समझ उनकी पिटाई कर दी। मारपीट से अस्पताल में हड़कंप मच गया। मार्केट के वक्त अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ थी। अचानक शुरू हुई मारपीट से अफरा–तफरी मच गई। लोगों ने रतनपुर पुलिस को भी इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मारपीट करने वाले बाकी युवक तो फरार हो गए पर तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पीड़ित पक्ष से पुलिस में अपराध दर्ज करवाने के लिए कहा तो उन्होंने बार-बार ठाणे कोर्ट कचहरी का चक्कर नहीं लगा पाने की बात कह पल्ला झाड़ लिया। पर पुलिस ने अस्पताल में हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए हिरासत में लिए तीनों लोगों के खिलाफ अपनी तरफ से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
Live Cricket Info