छत्तीसगढ़

Bilaspur news:– स्कूल में हुए धमाके में छात्रा के झुलसने के बाद अभिभावकों ने घेरा स्कूल, जमकर हंगामा, प्रिंसिपल और डायरेक्टर नहीं आ रहे हैं बाहर

 

Bilaspur news:– सेंट विंसेंट पलोटी में हुए धमाके में छात्रा के झुलसने के बाद आज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दोस्तों को सामने लाकर कार्रवाई करने की मांग अभिभावकों की थी। वहीं अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुए प्राचार्य और डायरेक्टर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर शिक्षा विभाग की टीम भी स्कूल में जांच के लिए पहुंची है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में कल स्कूल के बाथरूम में हुए धमाके में छात्रा के झुलसने के बाद आज अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया है। स्कूल का घेराव कर अभिभावक लगातार दोषियों को सामने लाने और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों की मांग स्कूल प्रबंधन पर भी एफआईआर की है। वही हंगामा और परिजनों के आक्रोश को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और डायरेक्टर कमरे से बाहर नहीं आ रहे हैं। अभिभावकों ने स्कूल में धरना दे दिया है।

बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मंगल रोड स्थित सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में कल सुबह 10:15 बजे चौथी कक्षा की 10 वर्षीया छात्रा स्तुति मिश्रा बाथरूम गई थी। बाथरूम में फ्लश ऑन करते ही जोरदार विस्फोट हुआ और छात्रा पूरी तरह झुलस गई। छात्रा को बर्न केयर हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती करवाना पड़ा। वहीं छात्रा के साथ एक अन्य छात्रा भी बाथरूम गई थी पर स्कूल में चल रही परीक्षा के चलते कामवाली बाई ने अन्य छात्रा को 1 मिनट पहले ही बाहर रोक लिया और पहली छात्रा के निकलने के बाद दूसरी छात्रा को बाथरूम जाने की बात कही जिसके चलते दूसरी छात्रा घायल होने से बच गई।

वहीं हादसे के बाद पुलिस की टीम फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड लेकर मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि स्कूल के ही आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा ऐसी हरकत की गई है। मौके से सिल्वर पैकिंग का एक चिथडा भी मिला है। पानी के संपर्क में सोडियम के आने से ब्लास्ट हो गया। माना जा रहा है कि जानबूझकर किसी शिक्षक को टारगेट बनाने के लिए इसे मंगाया गया था। स्कूली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ सोडियम लैब से नहीं निकला है बल्कि ऑनलाइन पटना से मंगाया गया था।

पुलिस टीम ने कल अपने स्तर पर जांच की थी और आज भी सीएसपी निमितेश सिंह और पुलिसकर्मी जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिल रही है कि छात्रा से पहले दो छात्राएं बाथरूम गई थी। उन्हीं के ऊपर सोडियम रखने की आशंका है। घायल छात्रा ने भी रोते हुए उनके तरफ उंगली दिखाई थी। पर नाबालिक छात्रा होने के चलते पुलिस भी उनसे सख्ती से पूछताछ नहीं कर पा रही है। वही पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूल शिक्षा विभाग की टीम को भी स्कूल भेजा है।

  नशा मुक्ति केंद्र का महापौर ने किया निरीक्षण

वहीं हादसे के बाद आज आक्रोशित पालकों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। कल से ही छात्रों के परिजनों कि आज स्कूल घेरने की तैयारी थी। परिजनों का आरोप है कि इस घटना के पीछे किसी बड़े स्तर की लापरवाही हो सकती है, घटना की गहन जांच कर और दोस्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत है। जो भी इस मामले में शामिल है उन्हें रस्टिगेट किया जाना चाहिए। परिजनों के अनुसार पहले भी स्कूल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है पर स्कूल प्रशासन के द्वारा इसे हल्के में लेकर चलता कर दिया जाता है। एक छात्रा की मां सविता श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी भी बेटी चौथी कक्षा में पढ़ती है वह भी बाथरूम जा रही थी 1 मिनट पहले किसी ने पीछे से उसे आवाज नहीं दिया होता तो वह भी आज विस्फोट का शिकार होती और मैं हॉस्पिटल में बैठकर रोती रहती। हम चाहते हैं कि इसमें दोषी विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जाए पहले भी इस स्कूल में विस्फोट जैसी घटनाएं हो चुकी है पर स्कूल प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई की वजह मामले को टाल दिया। दोषियों पर सख्त कारवाई होने से ही हमारे बच्चे सुरक्षित रह सकते हैं। पर स्कूल प्रबंधन से बात करने पर वह कार्यवाही की बजाय समय ले रहे हैं कि हमें समय दीजिए,समय दीजिए। इस तरह से कार्यवाही को टाला जा रहा है।

वही मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार पटना से ऑनलाइन सोडियम मंगा कर स्कूल में विद्यार्थियों ने ब्लास्ट किया था।। इस मामले में स्कूल के प्राचार्य और प्रबंधन कुछ बोलने से बच रहे हैं।

वह एक अन्य अभिभावक ने कहा कि स्कूल में ऐसी घटनाएं और भी हो चुकी है पर स्कूल प्रबंधन इसे नेकलेट कर देता है। यहां बाहर से बच्चे विस्फोटक और आपत्तिजनक पदार्थ मंगवा लेते हैं। पूर्व में भी पिकनिक के दौरान एक बच्चे के बैग से बम मिला था। पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं हादसे पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुए प्राचार्य और डायरेक्टर बाहर नहीं आ रहे हैं तथा हंगामा जारी है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button