Bilaspur News:– थाने बुलाकर जेल भेजने की दी धमकी, सरकारी क्वार्टर में वसूले डेढ़ लाख रुपये — आरक्षक निलंबित, एसएसपी ने जांच के दिए आदेश

Bilaspur News:–बिलासपुर पुलिस में एक बार फिर एसएसपी रजनेश सिंह की सख्ती देखने को मिली है। ईमानदार और बेबाक फैसलों के लिए पहचान बना चुके अधीक्षक सिंह ने रिश्वतखोरी में लिप्त पाए गए आरक्षक को तत्काल निलंबित कर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस यूनिफॉर्म पहनकर भ्रष्टाचार करने वालों के लिए विभाग में कोई जगह नहीं है।
पचपेड़ी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा शराब कोचिए से धमकाकर वसूली करने के मामले ने पूरे जिले में पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं एसएसपी की तत्पर कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ईमानदार नेतृत्व में व्यवस्था खुद जवाब देती है।
Bilaspur. पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर शराब कोचिए से धमकाकर डेढ़ लाख रुपये वसूलने का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में वीडियो सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरक्षक को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं।

मानिकचौरी निवासी जोगी नायक, जो गांव में चाय–नाश्ते की दुकान चलाता है, ने बताया कि पचपेड़ी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक हरवेंद्र खूंटे, आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल ने उसे सरकारी क्वार्टर में बुलाकर धमकी दी कि 50 लीटर महुआ शराब के मामले में उसे जेल भेज दिया जाएगा। जेल से बचने के एवज में पुलिसकर्मियों ने दो लाख रुपये की मांग की।
जोगी ने यह बात अपनी पत्नी रजनी को बताई। पति को जेल से बचाने के लिए महिला ने जमीन गिरवी रखकर डेढ़ लाख रुपये की व्यवस्था की और पुलिस क्वार्टर में जाकर आरक्षक गजपाल जांगड़े को रकम सौंप दी। इसके बाद जोगी को घर भेज दिया गया, लेकिन फिर भी उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया।
पीड़ित ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और एक वीडियो भी सौंपा, जिसमें आरक्षक गजपाल रुपये गिनते हुए नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने आरक्षक गजपाल जांगड़े को निलंबित कर दिया और मामले की जांच डीएसपी हेडक्वार्टर को सौंपी।
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि जांच में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी देखी जाएगी। दोषी पाए जाने पर प्रधान आरक्षक और अन्य आरक्षकों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह अपनी ईमानदारी, पारदर्शी कार्यशैली और कड़े एक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही की भावना मजबूत हुई है। रिश्वतखोरी या किसी भी अवैध कारोबार को संरक्षण देने वालों पर तत्काल कार्रवाई उनकी पहचान बन चुकी है।
Live Cricket Info
