ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहरलापरवाही

Bilaspur News:– सरकारी स्कूल में नाबालिगों से ट्रांसफार्मर लगवाने का मामला, शिक्षा और बिजली विभाग की कार्यशैली कटघरे में

Bilaspur News:– तखतपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल चनाडोंगरी में नाबालिग छात्रों से ट्रांसफार्मर लगवाने जैसा जोखिमभरा काम करवाने का मामला सामने आया है। यह केवल बच्चों की जान के लिए खतरा था, बल्कि बाल श्रम और सुरक्षा से जुड़े कानूनों का भी उल्लंघन था। घटना के बाद डीईओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Bilaspur बिलासपुर|चनाडोंगरी हाई स्कूल में पढ़ाई करने आए स्कूली बच्चों को किताबकॉपी छोड़कर ट्रांसफार्मर लगाने जैसे खतरनाक कार्य में लगा दिया गया। इस घटनाक्रम ने शिक्षा विभाग और बिजली विभाग दोनों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बच्चों से खिंचवाई रस्सी, बिना सुरक्षा इंतजाम के किया गया कार्य:


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी बिना मजदूर और तकनीशियन के स्कूल पहुंचे और ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान बच्चों से रस्सी खिंचवाई। तो किसी तरह के सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल किया गया और ही प्रशिक्षित स्टाफ की मौजूदगी रही।

किसी भी समय हो सकता था गंभीर हादसा:


ग्रामीणों के अनुसार, बिजली से जुड़े कार्यों में छोटी सी गलती भी बड़े हादसे में बदल सकती है। अगर रस्सी अचानक छूट जाती या तार में खराबी जाती, तो बच्चों की जान पर गंभीर खतरा था।

  बिलासपुर पुलिस की विशेष कार्रवाई: बिना नंबर प्लेट चलने वाले 5 वाहन जब्त, 17 पर चालानी कार्रवाई

डीईओ का बयान:


जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा—

“यह बच्चों की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है। दोषी शिक्षक और संबंधित जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग:
घटना के बाद से गांव में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा विभाग, बिजली विभाग और स्कूल प्रबंधन सभी की जवाबदेही तय की जाए और दोषियों को तुरंत दंडित किया जाए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button