Bilaspur News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया, आज से थी परीक्षा की शुरुआत

Bilaspur News: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया, आज से थी परीक्षा की शुरुआत
बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़ा एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के विधि विभाग में अध्ययनरत बीए एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। घटना के बाद छात्र को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आत्मदाह का प्रयास करने वाला छात्र आयुष यादव (21 वर्ष) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का निवासी है। वह पढ़ाई के दौरान विश्वविद्यालय परिसर से बाहर कोनी रामायण चौक स्थित एक निजी हॉस्टल में रह रहा था। यह घटना गुरुवार सुबह 15 जनवरी की बताई जा रही है, जो कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
बताया गया कि आज से बीए एलएलबी सेकंड ईयर फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी थीं और आयुष यादव की भी आज परीक्षा निर्धारित थी। सुबह वह हॉस्टल से बाहर निकला और एक डिब्बे में पेट्रोल लेकर वापस अपने कमरे में पहुंचा, जहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से झुलसे छात्र को तुरंत सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र का इलाज जारी है और उसे आईसीयू में निगरानी में रखा गया है।
कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या के प्रयास का है। घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने जांच के तहत छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स व मैसेज की जांच की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस छात्र के परिजनों, सहपाठियों और हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि छात्र ने इतना बड़ा कदम किन परिस्थितियों में उठाया।
Live Cricket Info




