Bilaspur News:–पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आगमन से पहले गरमाई सियासत“ सीएमओ तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” गूंजे नारे बैनर हटाने पर कांग्रेसियों का बवाल, श्रद्धालुओं के अपमान का आरोप

Bilaspur News:– रतनपुर में नवरात्र पर्व के दौरान राजनीति गरमा गई। कांग्रेस के कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के समर्थकों द्वारा श्रद्धालुओं के अभिनंदन हेतु लगाए गए बैनर–पोस्टर को हटाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया।
Bilaspur/ Ratanpur। नवरात्र महापर्व के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विधायक अटल श्रीवास्तव के फोटो सहित बधाई और अभिनंदन का बैनर नगर में लगाया था। लेकिन सीएमओ (नगर पालिका रतनपुर) के आदेश पर नगर पालिका अमले ने इसे जब्त कर फाड़ दिया।
सीएमओ के इस कदम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुगलकी फरमान बताते हुए जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए मौके पर ही सीएमओ की खिंचाई की और जमकर “सीएमओ मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
कांग्रेसजनों का आरोप है कि नवरात्र जैसे धार्मिक अवसर पर लगाए गए बैनर–पोस्टर को हटाना न सिर्फ श्रद्धालुओं का अपमान है, बल्कि यह राजनीतिक द्वेष से प्रेरित कार्यवाही है। वहीं इस विवाद के चलते रतनपुर में माहौल गरमा गया और नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
Live Cricket Info