ब्रेकिंग न्यूज़

Bilaspur News:– डिजिटल क्रॉप सर्वे में पचपेड़ी तहसील अव्वल50 हजार से अधिक खसरों का रेकॉर्ड सर्वे

Bilaspur News:– डिजिटल क्रॉप सर्वे में पचपेड़ी तहसील अव्वल50 हजार से अधिक खसरों का रेकॉर्ड सर्वे,


जानें कैसे सूर्योदय से सूर्यास्त तक जुटे रहे सर्वेयर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

डिजिटल क्रॉप सर्वे में पचपेड़ी तहसील अव्वल, 50 हजार से अधिक खसरों का सर्वे पूरा

Bilaspur बिलासपुर। शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य वर्तमान में प्रत्येक ग्राम में निजी सर्वेयरों के माध्यम से कराया जा रहा है। इस योजना में पचपेड़ी तहसील ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां के निजी सर्वेयरों ने अब तक 50 हजार से अधिक खसरों का सर्वे पूर्ण कर लिया है, जो न केवल जिले में बल्कि पूरे राज्य में सर्वाधिक है।

बताया जाता है कि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक ग्रामों के निजी सर्वेयर लगातार खेतों का सर्वे कर रहे हैं। पानी, बरसात और कीचड़ जैसी कठिन परिस्थितियों में भी वे दुर्गम स्थानों तक पहुंचकर बिना थके कार्य कर रहे हैं। कई सर्वेयर तो सुबह से बिना भोजन किए ही अपने घर से कई–कई किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचते हैं और दिनभर कार्य में लगे रहते हैं।

सर्वे कार्य को सुव्यवस्थित करने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें तहसीलदार प्रकाश साहू प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही सभी सर्वेयरों को कार्य हेतु प्रेरित करते रहते हैं और यह सिलसिला सूर्यास्त तक चलता है। इस बीच कुछ किसान अनजाने में सर्वे को रोकने का प्रयास भी करते हैं, जिन्हें समझाकर आगे कार्य कराया जाता है।

  CG Excise Department Action: 22 अफसर सस्पेंड, 39 की नई पोस्टिंग – घोटाले के बाद सरकार ने ली सख्त कार्रवाई

डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में लगे निजी सर्वेयरों को धन्यवाद देते हुए तहसीलदार पचपेड़ी श्री प्रकाश साहू ने ग्रामीणों से अपील की है कि –
“वे इन निजी सर्वेयरों का सहयोग करें, ताकि यह महत्वाकांक्षी योजना सफलता पूर्वक पूरी हो सके।”

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button